[ad_1]
राजा की मंडी स्टेशन
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में राजा की मंडी रेलवे स्टेशन पर रविवार को व्यवस्थाएं ठीक नहीं दिखीं। साफ-सफाई तो खराब है ही, रिटायरिंग रूम और शौचालय पर ताला लगा दिखा। प्रतीक्षालय में भी बेहतर व्यवस्था नहीं होने से यात्री परेशान दिखे।
राजा की मंडी रेलवे स्टेशन से राेजाना 80 से अधिक ट्रेनें गुजरती हैं। यात्रियों ने बताया कि यहां प्रतीक्षालय में लंबे समय से शौचालय बंद है। स्टेशन पर बने दिव्यांगों के शौचालय पर भी ताला लगा है। रिटायरिंग रूम में नए कूलर लगे हैं लेकिन ताले लगे हैं। पूछताछ काउंटर पर भी किसी के बैठा न होने से यात्री जानकारी के लिए परेशान दिखे।
इस संबंध में पूछने पर रेलवे वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतीक्षालय के शौचालय का निर्माण हो रहा है। रिटायरिंग रूम बुक होने पर खोले जाते हैं। दिव्यांग शौचालय पर ताला और पूछताछ काउंटर क्यों बंद था, इसका पता कराते हैं।
स्टेशन पर मिले यात्री ये बोले :
ताला लगा होने से परेशानी
मुझे इंदौर जाना है, आधा घंटे पहले ही राजा की मंडी स्टेशन पर पहुंच गया। यहां रिटायरिंग रूम पर ताला लगा था। बेंच पर बैठकर ट्रेन का इंतजार करना पड़ा। स्टेशन पर सुविधाओं का ख्याल रखा जाए तो यात्रियों को परेशानी न हो। -वीरेंद्र तिवारी, शाहगंज
प्रतीक्षालय में गर्मी
पत्नी के साथ मध्यप्रदेश के गुना जाना है। पूछताछ काउंटर बंद था। प्रतीक्षालय में पंखे, कूलर आदि की बेहतर व्यवस्था नहीं है। शौचालय पर ताला लगा होने पर दूसरे प्लेटफार्म पर जाना पड़ा। – अब्दुल कलाम, फिरोजाबाद
[ad_2]
Source link