[ad_1]
Firozabad: अलाव बिस्तर में आग लगने से रिटायर्ड फौजी की मौत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फिराजाबाद के एका थाना क्षेत्र में बिस्तर में आग लगने से रिटायर्ड फौजी की मौत का कारण उसके पुत्र की नशे की आदत बन गई। पुलिस के मुताबिक आग लगने पर रिटायर्ड फौजी के चिल्लाने की स्थिति में बेटा नशे में खड़ा भी नहीं हो पा रहा होगा। पुलिस ने खुद शव उठवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।
गांव धर्मपुर निवासी 75 वर्षीय धनपाल सिंह खाना खाने के बाद तसले में अलाव रखकर सोने चले गए। बेटा विनोद शराब का सेवन करता रहा। अलाव से बिस्तर में आग लगने से पिता जिंदा जल गया। उसने शायद मदद के लिए बेटे को आवाज दी थी, लेकिन नशे में होने के कारण बेटे को पिता की चीख सुनाई नहीं दी। दुकान से धुआं उठने के बाद घटना की सूचना भी पड़ोसियों ने पुलिस को दी थी।
घटना पर पहुंचने के बाद पुलिस ने खुद ही मृतक का शव उठवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी शिवभान राजावत ने बताया कि पिता-पुत्र के संबंध पड़ोसियों से मधुर नहीं थे। इसलिए किसी ने भी शव उठवाने में सहायता नहीं की। बेटा विनोद बहुत अधिक नशे में था।
[ad_2]
Source link