[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Tue, 28 Mar 2023 07:10:19 (IST)
शहर में वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है. जिससे कि कचरे को सेग्रिगेट करके उसे रिसाईकिल किया जा सके. सोमवार को होटल होली डे-इन में सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट संस्था व नगर निगम द्वारा बल्क वेस्ट जेनरेटर के लिए एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया.
आगरा(ब्यूरो)। इसमें होटल, हॉस्पिटल और आरडब्लूए (रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन) के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। वर्कशॉप में बल्क वेस्ट जेनरेटर को रूल्स एंड रिस्पॉन्सिबिलिटीज से अवगत कराया गया। इसके साथ ही आगरा में बल्क वेस्ट जेनरेटर से जनित कूड़े के मौजूदा हालत से भी अवगत कराया गया।
2136 बल्क वेस्ट जेनेटर्स आगरा में
वर्कशॉप में नगर निगम के पर्यावरण अभियंता बताया गया कि आगरा नगर निगम के सर्वे के अनुसार ताजनगरी में 2136 बल्क वेस्ट जेनेरेटर्स हैं जोकि कुल सॉलिड वेस्ट का 23 परसेंट वेस्ट जेनरेट करते हैं। इस वर्कशॉप से बल्क वेस्ट जेनरेटर द्वारा जनित कूड़े के सही निस्तारण करने की दिशा में एक सहारनीय कदम हैं। वर्कशॉप में होटल्स, आरडब्ल्यूए, और हॉस्पिटल्स के कुल 72 लोगो ने प्रतिभाग किया।
इन्होंने किया आयोजन
वर्कशॉप में नगर निगम के पर्यावरण अभियंता पंकज भूषण, केके पांडेय, फीडबैक फाउंडेशन से पियूष कुमार, लायंस सर्विसेज से विपिन कुमार, ह्यूमन मैट्रिक्स से बलजीत सिंह, स्वच्छता कॉर्पोरेशन से सुधीर शेखर रेड्डी, एनडब्लूएमएस से रचित गुजराल, सीएसई से प्रोग्राम डायरेक्टर अतिन बिस्वास, प्रोग्राम मैनेजर सिद्धार्थ सिंह, डिप्टी प्रोग्राम मैनेजर मऊ सेनगुप्ता, आशीष कुमार चौहान, प्रोग्राम ऑफिसर कुलदीप चौधरी ने वर्कशॉप का आयोजन किया।
वर्कशॉप में होटल, हॉस्पिटल और आरडब्लूए के बल्क वेस्ट जेनरेटर को रूल्स और रिस्पॉन्सिबिलिटीज के बारे में बताया गया।
– पंकज भूषण, पर्यावरण अभियंता, नगर निगम
[ad_2]
Source link