[ad_1]
हाईवे पर छाई धुंध
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा में हवा में बढ़ते धूल-धुएं ने सांस, दमा और टीबी के मरीजों की परेशानी बढ़ा दी है। खांसी के साथ बलगम में खून आ रहा है। हालत में सुधार न होने पर मरीजों को भर्ती करना पड़ रहा है। बीते सात दिन में एसएन मेडिकल कॉलेज के वक्ष एवं क्षय रोग विभाग में मरीजों की संख्या दोगुना हो गई है। वार्ड फुल हो गया है, अतिरिक्त लगाए 20 बेड पर भी मरीज भर्ती हैं।
वक्ष एवं क्षय रोग विभाग के डॉ. गजेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार को ओपीडी में 245 मरीज आए। बीते सप्ताह तक मरीजों की संख्या 120-130 थी। सोमवार को आए मरीजों में 85 नए और 160 पुराने थे। इनमें 85 मरीजों की हालत बेहद खराब मिली। इसमें दमा, सांस और टीबी के मरीज रहे। छाती में जकड़न, सांस उखड़ने की परेशानी बताई। टीबी-सांस रोगियों के खांसी बंद नहीं हो रही, बलगम में खून आ रहा है।
फेफड़ों और हृदय में ऑक्सीजन की मात्रा कम होने के कारण सांस उखड़ने पर सात को भर्ती कराया। वार्ड में अभी 55 मरीज भर्ती हैं। 35 बेड का वार्ड था, लेकिन दिवाली और मौसम में नमी के कारण 20 बेड और बढ़ाए थे, वह भी फुल हो गए हैं। 45 फीसदी मरीज ऑक्सीजन पर हैं। दमा के मरीजों को दवाओं का डोज बढ़ाकर दिया है।
[ad_2]
Source link