[ad_1]
ओपीडी में मरीजों की भीड़
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
ताजनगरी आगरा में सर्दी बढ़ने के साथ गंभीर सांस रोगियों की मुश्किलें बढ़ रही हैं। एसएन मेडिकल कॉलेज के क्षय व वक्ष रोग विभाग की ओपीडी में 30 से 35 फीसदी संख्या गंभीर सांस रोगियों की रह रही है। बदले मौसम में टीबी मरीजों की भी परेशानी बढ़ रही है।
मेडिकल कॉलेज के क्षय व वक्ष रोग विभाग की ओपीडी में बृहस्पतिवार को 167 मरीजों ने परामर्श प्राप्त किया। इस विभाग की ओपीडी में आमतौर पर नए की अपेक्षा पुराने मरीजों की संख्या अधिक रहती है। अब उल्टा देखने को मिल रहा है। बृहस्पतिवार को पुराने मरीज महज 14 रहे और 153 नए पर्चे बने। विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. जीवी सिंह ने बताया कि इस समय 50 फीसदी संख्या टीबी मरीजों की है। सर्दी बढ़ने और दवाएं ठीक से न लेने से मरीजों को खांसी के साथ खून आने, बलगम आने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। गंभीर मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखना पड़ रहा है।
इन बातों का रखें ख्याल
उन्होंने बताया कि अस्थमा के मरीजों की संख्या अब कम हो रही है। सर्दी बढ़ने के साथ और कमी आएगी। गंभीर सांस रोगियों को अधिक सावधान रहने की जरूरत है। उनको इन्हेलर का इस्तेमाल नहीं छोड़ना चाहिए। धूल व धुएं से बचें, सर्दी में अलाव न तापें। मास्क का इस्तेमाल करें। भाप ले सकते हैं। समस्या बढ़ने पर विशेषज्ञ से संपर्क करें।
ये भी पढ़ें – Agra News: पांच हजार वर्ग फीट में बनाई गई अनाधिकृत कालोनी, एडीए के बुलडोजर ने की ध्वस्त
1800 मरीजों ने परामर्श प्राप्त किया
एसएन मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में बृहस्पतिवार को 1800 मरीजों ने परामर्श प्राप्त किया। 1730 मरीज नए और 70 पुराने रहे। मेडिसिन विभाग में 368, हड्डी रोग विभाग में 253, त्वचा रोग विभाग में 150, बाल रोग विभाग में 111, ईएनटी में 105 मरीजों ने परामर्श प्राप्त किया।
[ad_2]
Source link