[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में आर्यभट्ट शिक्षक सहायक व्यवस्था शुरू हो गई है। इसमें शोधार्थी अध्यापन कर सकेंगे। इन्हें प्रतिमाह 10 हजार रुपये मानदेय मिलेगा। सोमवार को बृहस्पति भवन में कार्य परिषद की ऑनलाइन बैठक में मंजूरी दी गई।
प्रभारी कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक ने बताया कि आवासीय इकाई के विभिन्न विभागों में पंजीकृत शोधार्थियों को ही इसका लाभ मिलेगा। कार्य परिषद की बैठक में 16 शोधार्थियों की मंजूरी मिली है। इनको प्रति महीने 10 हजार रुपये मानदेय मिलेगा। इसी सत्र से ये विभिन्न संकाय में पढ़ा सकेंगे।
बीते दिनों तीन दिन तक चले साक्षात्कार में 73 शिक्षक चयनित कर लिए हैं। इनमें से 36 संविदा पर और 37 अतिथि शिक्षक हैं। 2022-23 सत्र से अध्यापन करेंगे। कुलपति, संकाय अध्यक्ष और विशेषज्ञों की संस्तुति पर अगले सत्र के लिए कार्यकाल बढ़ाया जाएगा।
[ad_2]
Source link