[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Fri, 08 Mar 2024 00:10:06 (IST)
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अनुसूचित जाति महासम्मेलन में कांग्रेस से लेकर गठबंधन सभी को आड़े हाथ लिया. कहा कि कांग्रेस ने अनुसूचित समाज के लोगों को मानवता की ²ष्टि से नहीं, वोट और सत्ता हथियाने के लिए प्रयोग किया.
आगरा(ब्यूरो)। आईएनडीआईए गठबंधन के सदस्यों को देश, समाज की नहीं, अपने परिवार की ङ्क्षचता है। नड्डा ने कहा कि भ्रष्टाचाररहित विकसित भारत के लिए परिवारवाद वाले लोगों से बचना होगा।
विपक्ष पर जमकर बोला हमला
कोठी मीना बाजार मैदान में भाजपा अनुसूचित मोर्चा के अनुसूचित जाति महासम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जब हम सत्ता के नजदीक भी नहीं थे, तब पार्टी ने अंत के व्यक्ति को प्रथम पंक्ति में लाने की बता कही। दूसरे दल समाज को तोडऩे का प्रयास करते हैं। कांग्रेस के नारे खंडित करने वाले रहे हैं। कांग्रेस अनुसूचित वर्ग को गुमराह करती रही है। समाज को पता होना चाहिए कि उनकी ङ्क्षचता करने वाला और कोई नहीं पीएम मोदी हैं। उनके कार्यकाल में वंचित समाज शीर्ष पदों पर पहुंचा है और योजनाओं के माध्यम से लाभ भी अंतिम पायदान तक पहुंच रहा है। सामाजिक न्याय मंत्रालय का बजट 90 प्रतिशत बढ़ाया गया है। पीएम किसान सम्मान निधि पाने वाले कुल किसानों में डेढ़ करोड़ अनुसूचित जाति के हैं। युवाओं, महिला, किसानों को सशक्त बनाने और समाज के बच्चों के लिए फ्रीकोङ्क्षचग की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने कहा कि परिवारवाद की पार्टियां हर प्रदेश में हैं और गठबंधन में सब परिवार के लिए हितैषी है। ऐसे नेता या तो बेल पर हैं या जेल में है। उन्होंने कहा कि विश्व की 11वीं से पांचवीं अर्थव्यवस्था देश बन चुका है और आप सभी के आशीर्वाद से फिर से उप्र की 80 सीटों और देशभर में कमल खिलेगा।
[ad_2]
Source link