[ad_1]
एडीए के फ्लैट्स
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) की शास्त्रीपुरम हाइट्स योजना में फ्लैट बिक्री के लिए बृहस्पतिवार से वेबसाइट खुल जाएगी। ऑनलाइन पंजीकरण होंगे। 28 दिन तक ऑनलाइन बोलियां लगेंगी। एक से चार कमरों के 106 फ्लैट बिकाऊ हैं। शुरुआती कीमत 13.88 लाख से 59.18 लाख रुपये तय की गई है।
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने बताया कि 2,384 रुपये प्रति वर्ग फीट फ्लैट की कीमत तय की गई है। ऐसे में एक कमरे के फ्लैट की शुरुआती कीमत 13.88 लाख रुपये, दो कमरों वाले की 33.67 लाख, 3 कमरों वाले की 39.98 लाख और चार कमरों वाले फ्लैट की 59.18 लाख रुपये तय की गई है।
एडीए की वेबसाइट पर ऑनलाइन बोलियां लगेंगी। एक बार में 10 से 40 हजार रुपये तक बोली बढ़ेगी। 1500 रुपये पंजीकरण शुल्क होगा। फ्लैट के आरक्षित मूल्य की 10 प्रतिशत जमानत राशि जमा होगी। आवंटन के बाद 15 पीसदी धनराशि और जमा करनी होगी। बाकी 75 प्रतिशत धनराशि पर बैंक ऋण उपलब्ध होगा।
[ad_2]
Source link