[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा में बिना रजिस्ट्री फ्लैट बेचकर स्टांप चोरी के मामले में मंगलवार को सहायक महानिरीक्षक निबंधन के नेतृत्व में निबंधन विभाग की चार टीमों ने कावेरी कौस्तुभ, हेलियोस, गणपति किंग्स काउंटी, पारस पर्ल्स सहित छह अपार्टमेंट में छापा मारा। इनमें 1099 फ्लैट मिले। जिनमें 618 फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं मिली।
सहायक महानिरीक्षक स्टांप एसके सिंह ने बताया कि जिन फ्लैटों की खरीद-फरोख्त का ब्योरा और रजिस्ट्री नहीं मिलीं हैं, उनके बिल्डर्स व गृह स्वामियों को 24 घंटे का वक्त दिया है। 24 घंटे में यदि रजिस्ट्री प्रस्तुत नहीं की जाती है तो इनके विरुद्ध कार्रवाई होगी। स्टांप एक्ट में मुकदमे दर्ज किए जाएंगे।
उप निबंधक प्रथम नीतू गोला, उप निबंधक द्वितीय अशोक सिंह, उप निबंधक तृतीय अशोक यादव और चतुर्थ धर्मेंद्र चौधरी के नेतृत्व में टीमों ने स्टांप चोरी की जांच की गई है। एआईजी स्टांप ने बताया कि अपार्टमेंट मालिकों से भी पूछताछ की गई है। उनसे प्रोजेक्ट का ब्योरा, फ्लैट संख्या, बिक्री मूल्य, निवासरत व खरीद-फरोख्त का ब्योरा मांगा है।
[ad_2]
Source link