[ad_1]
घटनास्थल पर जांच करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के एत्मादपुर क्षेत्र में चंबल रिफाइंड तेल एजेंसी के सेल्समैन से लूट की घटना झूठी निकली। मंगलवार शाम को सेल्समैन कपिल देव ने पुलिस को लूट की सूचना दी थी। पुलिस कमिश्नर डॉ प्रीतिंदर सिंह ने थाना पुलिस और एसओजी को जांच में लगाया था। पुलिस ने जांच पड़ताल कर कुछ ही घंटों में सेल्समैन के झूठ का पर्दाफाश कर दिया। रकम भी बरामद हो गई। इसके अलावा नाले में फेंका मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि आरोपी के खिलाफ झूठ की फर्जी सूचना देने के आरोप में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
यह था मामला
नुनिहाई के प्रकाश नगर निवासी कपिल देव शर्मा खंदौली के पोइया गांव स्थित चंबल रिफाइंड की फर्म में सेल्समैन का काम करता है। उसने मंगलवार की शाम पुलिस को सूचना दी थी कि बाइक सवार बदमाशों ने उससे 1.39 लाख रुपये लूट लिए हैं। घटना की सूचना पर एसपीआरए सत्यजीत गुप्ता, सीओ रवि कुमार पहुंच गए। पुलिस ने हाईवे के आसपास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला। जांच में पुलिस को पता चला है कि सेल्समैन ने लूट की झूठी सूचना दी थी। उस पर कर्जा था, इसलिए उसने यह साजिश रची थी। उसकी बाइक से 64500 रुपये बरामद हुए हैं।
Agra Crime: रिफाइंड कंपनी एजेंसी के सेल्सकर्मी से लूट, दो बदमाशों ने हाईवे पर दिया वारदात को अंजाम
[ad_2]
Source link