[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Sun, 05 Nov 2023 01:59:19 (IST)
त्योहारी सीजन में शहर में जाम की समस्या आम बात है. पब्लिक को जाम के कारण घंटों समस्या का सामना करना पड़ता है. एमजी रोड के अलावा आसपास के इलाकों में भी जाम की समस्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में पुलिस कमिश्नर द्वारा एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया है, इस पर आम लोग अपनी ट्रैफिक संबंधी समस्या शेयर कर सकें गे.
आगरा(ब्यूरो)। इस सीजन में आम पब्लिक की समस्या को ध्यान में रख शनिवार को शहर के भीतर और बाहर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम ने रियल्टी चेक किया, जहां अतिक्रमण से जाम के हालात नजर आए।
शहर में इन चौराहों पर रहता है जाम.
भगवान टॉकीज चौराहा
भगवान टॉकीज चौराहे की व्यवस्था सबसे पहले ठीक की गई थी। इस चौराहे का अतिक्रमण हटवाने के बाद सुंदरीकरण भी कराया गया। ऑटो, बसों व स्ट्रीट वेंडर्स के लिए अलग स्थान तय किए गए थे। मगर, अब सभी चौराहे पर हैं। भगवान टॉकीज के सामने एमजी रोड पर बसों और ई-रिक्शा का कब्जा है तो दूसरी तरफ सड़क पर भी ई-रिक्शा खड़े दिखाई देते हैं। भगवान टॉकीज से खंदारी जाने वाले और भगवान टॉकीज चौराहे से रामबाग की ओर जाने वाले ऑटो सड़क पर खड़े रहते हैं। चौराहे पर धीरे-धीरे अतिक्रमण भी बढऩे लगा है। हालंकि ट्रैफिक पुलिस की क्रेन यहां एक्टिव रहती है, लेकिन इसके बाद भी समस्या बनी है।
बिजलीघर चौराहे पर अतिक्रमण
बिजलीघर चौराहा शहर का सबसे बड़ा चौराहा माना जाता है। यहां से शहर के अलावा देहात के कई क्षेत्रों के लिए भी वाहन जाते हैं। अतिक्रमण और अव्यवस्था के कारण यहां जाम रहता था। अभियान के दौरान यह चौराहा व्यवस्थित हो गया था। मगर, अब यह चौराहा ऑटो स्टैंड बन गया है। ऑटो चौराहे पर खड़े रहते हैं, जिसके कारण दिनभर जाम रहता है।
बोदला चौराहा पर अक्सर रहता है जाम
इस चौराहे से अभियान के दौरान ऑटो दूर खड़े कराए जाने लगे थे। मगर, अब चालक चौराहे पर ही ऑटो खड़े करके सवारियां बैठाते और उतारते हैं। इसके कारण चौराहे पर जाम लग जाता है। चौराहे पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी रहती है। पुलिस चौकी भी चौराहे पर ही है। इसके बाद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा।
रामबाग चौराहे पर अवैध ऑटो स्टैंड
रामबाग चौराहे पर फ्लाईओवर बनने के बाद जाम की समस्या खत्म हो गई थी। मगर, अतिक्रमण के कारण यहां जाम रहने लगा था। अभियान के दौरान चौराहे से ऑटो स्टैंड दूर करा दिए थे। मगर, अब चौराहे पर ही ऑटो खड़े रहते हैं। फ्लाईओवर के नीचे रहने वाली ठेल-ढकेल भी अब रोड पर पहुंच गई हैं। इनके कारण जाम रहता है।
शहर के भीतर रहता है जाम, अतिक्रमण
ट्रैफिक मंथ एक बार फिर शुरू हो गया है। मगर, शहर में जाम और अतिक्रमण की बात करें तो लोगों को इनसे मुक्ति अब तक नहीं मिल सकी है। शाहगंज, घटिया, नाईकी मंडी, मधु नगर, सिकंदरा, गुरुद्वारा, खंदारी चौराहा, मदिया कटरा, बोदला, लोहामंडी, मदिया कटरा, देहली गेट, भगवान टॉकीज, रामबाग, टेढ़ी बगिया, पुराने बाजार में रोजाना जाम की समस्या रहती है। पुलिस कई बार प्लान बना चुकी है। इसके बावजूद न अवैध स्टैंड हटे, ना ही अतिक्रमण हट सका। इससे रोजाना जाम के हालात रहते हैं।
आम पब्लिक को जाम से राहत की पहल
पुलिस कमिश्नर डॉ। प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि ट्रैफिक मंथ शुरू हो चुका है। अब 30 दिन तक ट्रैफिक पुलिस अभियान चलाकर लोगों को ट्रैफिक रूल्स के प्रति जागरूक करेगी। रूल्स उल्लंघन पर वाहनों के चालान काटे जाएंगे। ट्रैफिक संबंधी समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9548524141 जारी किया गया है। जाम में फंसे वाहन चालक इस नंबर पर फोटो खींचने के बाद सेंड कर सकेंगे, इससे ट्रैफिक पुलिस के जवान के साथ इंटरसेफ्टर वाहन की टीम मौके पर तत्काल पहुंच कर जाम की समस्या से निजात दिलाएगी।
शहर में जाम और अतिक्रमण की समस्या को ध्यान में रख एक नंबर जारी किया गया है, इस पर आम और खास लोग व्हाट्सएप कर अपनी समस्या शेयर कर सकेंगे। सुझाव भी दिए जा सकते हैं। अगर कहीं जाम है तो इस नंबर पर कॉल की जा सकती है, तत्काल मदद दिलाई जाएगी।
अरुण चंद, अपर पुलिस आयुक्त ट्रैफिक
पुलिस ने एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया है। इस नंबर पर जाम की समस्या से जूझ रहे पब्लिक को लोग कंप्लेन कर सकेंगे, साथ ही ट्रैफिक से जुड़े सुझाव भी ट्रैफिक पुलिस के नंबर पर शेयर कर सकेंगे। ये एक अच्छी पहल है।
– सुनील खेत्रपाल, ट्रैफिक फाउंडर स्पोर्ट संस्था
[ad_2]
Source link