[ad_1]
चूहा
– फोटो : getty
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में पुराने शहर की सड़कों, पुलियों को चूहे खोखला कर रहे हैं। धूलियागंज नाले की पुलिया शनिवार को खोखली होने से ढह गई। चूहों के कारण पुलिया में बड़ा गड़्ढा हो गया है। स्कूटी सवार युवक गिरने से बाल-बाल बच गया। गधापाड़ा, बेलनगंज, रावतपाड़ा समेत पुराने शहर में कई जगह इसी तरह से चूहों ने खोखली कर दी है।
वार्ड 96 में धूलियागंज में इंद्रभवन कोठी के सामने शनिवार को अचानक नाले की पुलिया धंस गई। यहां से निकल रहे स्कूटी सवार युवक ने जब तक गड्ढा देखा, वह गिर गया, लेकिन नाले में गिरने से लोगों ने बचा लिया। क्षेत्र की पार्षद आरती शर्मा मौके पर पहुंची और उन्होंने कोई हादसा अब न हो, इसलिए बैरिकेडिंग करा दी।
उन्होंने पुलिया के निर्माण की मांग नगर निगम के अधिकारियों से की है। यह पुलिया माईथान के बघेल गली, बेगम ड्योढ़ी और माईथान के कई लिंक रोड को जोड़ती है। पार्षद ने कहा कि भीषण सर्दी और कोहरे का मौसम है। ऐसे में ध्वस्त पुलिया से हादसे हों, उससे पहले ही पुलिया का निर्माण कराया जाए।
पुराने शहर में कई इमारतें भी कीं खोखली
पार्षद आरती शर्मा ने बताया कि चूहों ने पुराने शहर में कई इमारतें खोखली कर दी हैं। इनकी नींव कमजोर हो जाने से बहुमंजिला पुराने भवन कभी भी गिर सकते हैं। इसे लेकर स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। उन्होंने चूहों से निजात दिलाने के लिए भी निगम से मांग की है।
[ad_2]
Source link