[ad_1]
05एमएनपी-43-जिलापूर्ति अधिकारी कार्यालय
– फोटो : MAINPURI
ख़बर सुनें
मैनपुरी। विकास खंड बेवर के गांव अठलकड़ा में संचालित राशन की दुकान को जिला पूर्ति अधिकारी ने निलंबित कर दिया। ग्रामीणों की शिकायत पर कराई गई जांच में राशन डीलर द्वारा घटतौली और अवैध वसूली समेत अन्य आरोप सिद्ध हुए थे। इसके बाद जिला पूर्ति अधिकारी की ओर से कार्रवाई की गई है।
बेवर के ग्राम पंचायत मल्लामई की प्रधान कृष्णा देवी ने जिला पूर्ति अधिकारी मोहम्मद क्यामुद्दीन अंसारी से शिकायत की थी। इसमें कहा था कि उनकी राशन की दुकान गांव अठलकड़ा में राजबहादुर द्वारा संचालित की जाती है। राशन डीलर द्वारा ग्रामीणों को कम राशन देने के साथ ही उनसे अधिक धनराशि की वसूली की जाती है। इसके साथ ही ग्रामीणों से अभद्रता भी की जाती है। शिकायत पर जिला पूर्ति अधिकारी ने पूर्ति निरीक्षक भोगांव से कराई गई। पूर्ति निरीक्षक ने गांव मल्लामई, हजारा, गग्गरपुर आदि में जांच कर ग्रामीणों के बयान दर्ज किए। बयानों के आधार पर जांच में पाया गया कि डीलर द्वारा राशन में घटतौली के साथ ही उनसे चीनी की अधिक कीमत वसूली गई। इसके अलावा उनसे अभद्र व्यवहार भी किया गया। जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला पूर्ति अधिकारी ने जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह के अनुुमोदन पर राशन की दुकान को निलंबित कर दिया।
उन्होंने राशन कार्डधारकों को पास की ही दुकान उपेंद्र कुमार गांव नगला पैंठ पर संबद्ध किया है। अब ग्रामीणों को वहीं से राशन उपलब्ध कराया जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी मोहम्मद क्यामुद्दीन अंसारी ने बताया कि शिकायत पर जांच कराई गई थी। जांच में अनियमितताओं की पुष्टि होने पर अठलकड़ा में राशन की दुकान निलंबित कर दी गई है।
मैनपुरी। विकास खंड बेवर के गांव अठलकड़ा में संचालित राशन की दुकान को जिला पूर्ति अधिकारी ने निलंबित कर दिया। ग्रामीणों की शिकायत पर कराई गई जांच में राशन डीलर द्वारा घटतौली और अवैध वसूली समेत अन्य आरोप सिद्ध हुए थे। इसके बाद जिला पूर्ति अधिकारी की ओर से कार्रवाई की गई है।
बेवर के ग्राम पंचायत मल्लामई की प्रधान कृष्णा देवी ने जिला पूर्ति अधिकारी मोहम्मद क्यामुद्दीन अंसारी से शिकायत की थी। इसमें कहा था कि उनकी राशन की दुकान गांव अठलकड़ा में राजबहादुर द्वारा संचालित की जाती है। राशन डीलर द्वारा ग्रामीणों को कम राशन देने के साथ ही उनसे अधिक धनराशि की वसूली की जाती है। इसके साथ ही ग्रामीणों से अभद्रता भी की जाती है। शिकायत पर जिला पूर्ति अधिकारी ने पूर्ति निरीक्षक भोगांव से कराई गई। पूर्ति निरीक्षक ने गांव मल्लामई, हजारा, गग्गरपुर आदि में जांच कर ग्रामीणों के बयान दर्ज किए। बयानों के आधार पर जांच में पाया गया कि डीलर द्वारा राशन में घटतौली के साथ ही उनसे चीनी की अधिक कीमत वसूली गई। इसके अलावा उनसे अभद्र व्यवहार भी किया गया। जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला पूर्ति अधिकारी ने जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह के अनुुमोदन पर राशन की दुकान को निलंबित कर दिया।
उन्होंने राशन कार्डधारकों को पास की ही दुकान उपेंद्र कुमार गांव नगला पैंठ पर संबद्ध किया है। अब ग्रामीणों को वहीं से राशन उपलब्ध कराया जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी मोहम्मद क्यामुद्दीन अंसारी ने बताया कि शिकायत पर जांच कराई गई थी। जांच में अनियमितताओं की पुष्टि होने पर अठलकड़ा में राशन की दुकान निलंबित कर दी गई है।
[ad_2]
Source link