[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Wed, 19 Apr 2023 07:35:19 (IST)
बॉलीवुड स्टार रणवीर कपूर मंगलवार को एक ज्वैलरी कंपनी के शोरूम के लॉन्च पर एमजी रोड शोरूम पर पहुंचे. यहां उन्होंने कंपनी के ब्रांड्स का प्रमोशन किया. उन्होंने फैंस के सामने शहर की तारीफ की, वहीं अपनी फिल्म यह जवानी है दीवानी के बगदाद से लेकर दिल्ली वाया आगरा गाने का जिक्र किया.
आगरा(ब्यूरो)। इस दौरान फैंस लगातार सीटियां और ताली बजाते रहे। करीब आधा घंटा शोरूम पर रुकने के बाद वो वहां से रवाना हो गए। एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रमेश कल्याणरमन ने बताया कि शुभारंभ के अवसर पर एक लाख रुपए की खरीद करने पर आधे मूल्य का कोई भी मेङ्क्षकग चार्ज नहीं देना होगा। इस दौरान कल्याण ज्वैलर्स के प्रबंध निदेशक टीएस कल्याणरमन, कार्यकारी निदेशक राजेश कल्याणरमन, रमेश कल्याणरमन, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रमेश कल्याणरमन आदि मौजूद थे। इस अवसर पर वेङ्क्षडग ज्वैलरी, मुद्रा दस्तकारी वाले प्राचीन आभूषण, निमाह-टेंपल ज्वैलरी, ग्लो डांङ्क्षसग डायमंड्स, जिया सालिटेयर, अनोखी अनकट डायमंड्स सहित अन्य ग्राहकों को आकर्षित कर रही है।
रणवीर कपूर ने कराया इंतजार
फिल्म अभिनेता रणवीर कपूर को चार बजे आना था, लेकिन वे छह बजे पहुंचे। इससे उनके फेंस को इंतजार करना पड़ा। कार्यक्रम में मौजूद गल्र्स ने रणवीर को आईलवयू कहा तो वहीं रणवीर ने भी हाथ फ्लाइंग किस देकर उनको इशारा किया। रणवीर कपूर की एक झलक देखने के लिए उनके फैंस समाचार पत्र में खबर पड़कर सुबह से ही एमजी रोड पर पहुंच गए। फैंस प्रवीन कुमार पिप्पल ने बताया कि वे कपूर की पूरी फैमिली के फैंसर हैं।
बीयर्ड लुक देखकर लड़कियों ने किए कमेंट
रणबीर कपूर अपने चिर परिचित चॉकलेटी अंदाज में फैंस को फ्लाइंग किस देकर उनका अभिवादन कर रहे थे। ब्लैक गॉगल, ब्लैक इंडो वेस्टर्न कुर्ता और क्रीम कलर की ट्राउजर पहन कर आए रणबीर कपूर का दाढ़ी वाला बीयर्ड लुक देखकर लड़कियों ने सीटी बजाते हुए उनके अंदाज की जमकर तारीफ की। रणबीर ने मंच से अपनी फेवरेट ज्वैलरी ब्रांड की भी जानकारी मंच से दी।
एमजी रोड पर लगा जाम
निजी कंपनी द्वारा शोरूम लॉन्चिंग के लिए लाइफ लाइन एमजी रोड पर फुटपाथ को कवर कर स्टेज बनाया गया था। अपने चहेते कलाकार को देखने के लिए भीड़ पंडाल के बाहर इक_ा हो गई थी। वहीं रोड पर भीड़ से जाम के हालात पैदा हो गए। पुलिस को ट्रैफिक संभालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।
ताजमहल पर इंतजार करते रहे फैंस
रणबीर कपूर के आगरा आने की सूचना के बाद जब उनके फैंस शोरूम के बाहर शुभारंभ के कार्यक्रम में प्रवेश नहीं कर पाए तो तमाम फैंस ताजमहल पहुंच कर अपने मनपसंद कलाकार का इंतजार करने लगे, हालांकि उन्हें निराशा हाथ लगी।
[ad_2]
Source link