[ad_1]
मारहरा विधायक के यहां हो रहा हवन-पूजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एटा की मारहरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक ने भी भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उपवास रखा है। उनका यह तीन दिवसीय उपवास सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा के साथ पूरा होगा। इस दिन वह अपनी विधानसभा क्षेत्र के गांव गिरौरा स्थित माता मुरकटिया मंदिर में हवन करेंगे। यहां भक्तों को अयोध्या के कार्यक्रम का सजीवन प्रसारण भी दिखाया जाएगा।
विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी ने शहर के मोहल्ला भगीपुर स्थित अपने आवास में शनिवार को मंदिर सजाकर अखंड ज्याेति प्रज्जवलित की। तीन दिन का उपवास शुरू कर सुबह के समय हवन किया। इसमें आसपास के तमाम लोग मौजूद रहे और आहुतियां दीं। यही क्रम दूसरे दिन रविवार को भी जारी रहा। विधायक ने सुबह के समय हवन किया। उन्होंने बताया कि भगवान श्रीराम सभी के आराध्य हैं। जन्मभूमि में उनके विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। जो सभी भारतवासियों के लिए गौरव का विषय है। दशकों के संघर्ष के बाद यह शुभ अवसर आया है।
हम सभी लोग बहुत भाग्यवान हैं जो यह पल देखने को मिला है। प्रधानमंत्री जी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उपवास रख रहे हैं। उसने ही उपवास की प्रेरणा मिली। बताया कि सोमवार को सुबह अपने घर पर हवन करेंगे। इसके बाद मुख्य कार्यक्रम गिरौरा स्थित माता मुरकटिया मंदिर पर करेंगे। यहां होने वाले यज्ञ में बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित रहेंगे। अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सभी को दिखाया जाएगा। प्रसाद वितरण की व्यवस्था की जाएगी।
[ad_2]
Source link