[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
उत्तर भारत की प्रख्यात राम बरात में लाखों बराती शामिल होंगे। प्रभु श्रीराम के दर्शन भक्तों को सुगमता से हों, इसके लिए बैंड के साथ चलने वाली ट्रालियां बैंड के पीछे चलेंगी। इनकी ऊंचाई अधिकतम साढ़े सात फुट की होगी। इसके साथ ही साढ़े सात फुट से ऊपर के बैंड पीछे चलेंगे।
श्री रामलीला महोत्सव कमेटी के अध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने बताया कि प्रभु श्रीराम रात दस बजे रथ पर विराजमान हो जाएंगे। खंडेलवाल ने बताया कि श्री रामलीला महोत्सव कमेटी की ओर से बारात के सुचारू संचालन के लिए तीन कंट्रोल रूम तैयार किए जा रहे हैं।
इसमें पुलिस के साथ कमेटी से 11 सदस्यों का दल सहयोग करेगा। कमेटी के मंत्री राजीव कुमार अग्रवाल ने बताया कि 21 सितंबर को सायं चार बजे विघ्न विनाशक गणेश जी की सवारी दरेसी स्थित आगरा फोर्ट के पुराने गेट से शुरू होगी। कमेटी के सदस्य अतुल बंसल ने बताया कि प्रभु श्रीराम की बरात में 90 झांकियां धर्म और सामाजिक संदेशों से ओतप्रोत होंगी। बैंडबाजों, ढोल नगाड़ों की धुन पर मर्यादा पुरुषोत्तम राम की बारात में भक्त शामिल होंगे।
इधर, जनकपुरी में सोमवार से विकास कार्यों में काफी तेजी दिखाई दी। जनकपुरी के कई क्षेत्र रात में रोशनी से जगमगाने लगे हैं। श्री जनकपुरी महोत्सव कमेटी के संयोजक भरत शर्मा ने बताया कि जनक महल आज शाम तक पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा।
[ad_2]
Source link