[ad_1]
कासगंज में भरा बारिश का पानी
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश ने कहर बरपा रखा है। कई जिलों में बुधवार रात से बारिश हो रही है। कासगंज जिले में रात भर जबरदस्त बारिश हुई। जिससे पूरे शहर में हर गली मोहल्ले बाजार में पानी भर गया। तमाम दुकानों फैक्टरियों में बारिश का पानी जमा हो गया। जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
बारिश इतनी ज्यादा हुई है कि जिन इलाकों में पहले कभी पानी नहीं भरता था, उन इलाकों में भी जलभराव हो गया। लोगों के मुताबिक, 25-30 साल में ऐसी बारिश नहीं देखी गई है। रात 11:00 बजे से शुरू हुआ पानी तेजी के साथ 6 घंटे तक बरसा। सुबह लोग अपने दुकानों और प्रतिष्ठानों पर पहुंचे।
यहां भीगा समान देख कर हक्के बक्के रह गए। खेतों में भी फसलों को क्षति हुई है। तेज बारिश के कारण और हवाओं के कारण तमाम फसलें खेतों में गिर गई जिससे किसानों को भी काफी नुकसान है। वहीं, फिरोजाबाद में भी बरसात के चलते कच्चे मकान की छत गिर गई। मलबे में दबकर घरेलू सामान खराब हो गया।
इससे पहले, आगरा में मंगलवार को पांच घंटे और बुधवार सुबह और रात में झमाझम बारिश ने उमस और गर्मी की छुट्टी कर दी। तापमान सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया। इस वजह से आगरा श्रीनगर और कटरा जैसे शहरों से ज्यादा ठंडा रहा। इन दोनों शहरों का दिन का तापमान आगरा से ज्यादा रहा। श्रीनगर में तापमान 29.3 और कटरा में 29.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि आगरा का तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
[ad_2]
Source link