[ad_1]
कासगंज: गंजडुंडवारा के इंदाजसनपुर में खेतों में भरा बारिश का पानी।
– फोटो : KASGANJ
ख़बर सुनें
कासगंज। जिले में पिछले पांच दिन से लगातार बारिश हो रही है। इससे जनजीवन अस्त व्यस्त है। ग्रामीण इलाकों में खेतों, खलियानों से लेकर शहरों के गली मोहल्लों में जगह-जगह जलभराव है। कीचड़ और दलदल से लोग परेशान हैं। जिले की तीनों तहसीलों में 24 घंटे में 40.3 मिलीमीटर औसत बारिश हुई। सर्वाधिक बारिश सहावर तहसील क्षेत्र में 58 मिलीमीटर हुई। कासगंज तहसील क्षेत्र में 52 और पटियाली तहसील क्षेत्र में 11 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई।
ज्यादा बारिश से शहरी और कस्बाई इलाकों का ड्रेनेज सिस्टम जवाब दे गया है। गली, मोहल्लों और कॉलोनियों में कई दिनों से पानी भरा हुआ है। कई मार्ग कट गए हैं। बारिश का पानी घरों, दुकानों में घुस रहा है। लवकुश नगर, गंगेश्वर कॉलोनी, सोलहबीघा, गंदा नाला, सोरोंगेट, अशोकनगर अस्पताल कॉलोनी, लक्ष्मीगंज, रेलवे रोड, गली बौहरान, गप्पू चौराहा, बिलराम गेट, छर्रा रोड, किला मोहल्ला, दुर्गा कॉलोनी, सूत की मंडी, खेड़िया मोहल्ले आदि इलाकों में जलभराव से लोग परेशान हैं।
ऐसे ही हालात नदरई गेट, प्रभुपार्क रोड, मालगोदाम चौराहा, बिलराम गेट, सहावर गेट एवं सोरोंगेट के बाजार व औद्योगिक आस्थान में बने हुए हैं। ग्रामीण इलाकों में किसान बारिश से खासे परेशान हैं। खेतों में पिछले 4-5 दिनों से पानी भरा हुआ है। पानी भरा होने से फसलें गिर गई हैं। मक्का, बाजरा, धान, उड़द, मूंग सहित अन्य फसलें तबाह हो गईं। फसलों की बर्बादी देखकर किसानों की आंखों में आंसू हैं। सब्जी की फसलें भी तबाह हो गई हैं। इससे मंडी में आवक कम होेने से भाव 10 रुपये प्रति किलो तक बढ़ गए हैं।
कासगंज। जिले में पिछले पांच दिन से लगातार बारिश हो रही है। इससे जनजीवन अस्त व्यस्त है। ग्रामीण इलाकों में खेतों, खलियानों से लेकर शहरों के गली मोहल्लों में जगह-जगह जलभराव है। कीचड़ और दलदल से लोग परेशान हैं। जिले की तीनों तहसीलों में 24 घंटे में 40.3 मिलीमीटर औसत बारिश हुई। सर्वाधिक बारिश सहावर तहसील क्षेत्र में 58 मिलीमीटर हुई। कासगंज तहसील क्षेत्र में 52 और पटियाली तहसील क्षेत्र में 11 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई।
ज्यादा बारिश से शहरी और कस्बाई इलाकों का ड्रेनेज सिस्टम जवाब दे गया है। गली, मोहल्लों और कॉलोनियों में कई दिनों से पानी भरा हुआ है। कई मार्ग कट गए हैं। बारिश का पानी घरों, दुकानों में घुस रहा है। लवकुश नगर, गंगेश्वर कॉलोनी, सोलहबीघा, गंदा नाला, सोरोंगेट, अशोकनगर अस्पताल कॉलोनी, लक्ष्मीगंज, रेलवे रोड, गली बौहरान, गप्पू चौराहा, बिलराम गेट, छर्रा रोड, किला मोहल्ला, दुर्गा कॉलोनी, सूत की मंडी, खेड़िया मोहल्ले आदि इलाकों में जलभराव से लोग परेशान हैं।
ऐसे ही हालात नदरई गेट, प्रभुपार्क रोड, मालगोदाम चौराहा, बिलराम गेट, सहावर गेट एवं सोरोंगेट के बाजार व औद्योगिक आस्थान में बने हुए हैं। ग्रामीण इलाकों में किसान बारिश से खासे परेशान हैं। खेतों में पिछले 4-5 दिनों से पानी भरा हुआ है। पानी भरा होने से फसलें गिर गई हैं। मक्का, बाजरा, धान, उड़द, मूंग सहित अन्य फसलें तबाह हो गईं। फसलों की बर्बादी देखकर किसानों की आंखों में आंसू हैं। सब्जी की फसलें भी तबाह हो गई हैं। इससे मंडी में आवक कम होेने से भाव 10 रुपये प्रति किलो तक बढ़ गए हैं।
[ad_2]
Source link