[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
फिरोजाबाद के शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर एक महिला डरावनी हरकत ने हैरान कर दिया। ये महिला प्लेटफार्म संख्या चार पर यात्री गाड़ी से उतरी और उसके बाद ट्रैक पार कर प्लेटफार्म नंबर दो पर आ रही थी। उसी दौरान सामने से सुपरफास्ट ट्रेन आ रही थी। ये देख वहां मौजूद रेलवे के ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने फुर्ती से उसे ट्रैक से प्लेटफार्म पर खींच लिया, लेकिन इसके बाद भी महिला को खुद की चिंता नहीं थी। वह एक बार फिर ट्रैक के पास छूट गई पानी की बोतल को उठाने के लिए झपटी, लेकिन फिर से बच गई। ये पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई, जो वायरल हो रही है।
शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार शाम करीब चार बजे रेलवे स्टेशन पर एक महिला प्लेटफार्म संख्या चार पर यात्री गाड़ी से उतरी। वह ट्रैक पार कर प्लेटफार्म नंबर दो पर आ रही थी। तभी सुपरफास्ट ट्रेन आ गई। सुपरफास्ट ट्रेन और महिला के फासले को कम देख वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाया, लेकिन महिला कुछ नहीं समझ सकी। इसी दौरान प्लेटफार्म पर स्टेशन मास्टर ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए आए, तो उनकी नजर ट्रैक पर आ रही महिला पर पड़ी। महिला को ट्रैक से हटाने के लिए लोगों ने चीख पुकार की।
तभी वहां मौजूद टूंडला रेलवे के ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने दौड़ कर महिला को ट्रैक से हटा लिया। इससे उसकी जान बच गई। घटना से महिला काफी हड़बड़ा गई और उसकी आंखें बंद हो गई। काफी देर तक रेलवे स्टेशन पर बैठने के बाद महिला गंतव्य के लिए रवाना हो गई। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वहीं इस मामले में जानकारी देते हुए आरपीएफ प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि एक महिला ट्रैक पार करते समय फंस गई थी, रेलवे के ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने अपनी जान की परवाह न करते हुए महिला की जान बचाई।
[ad_2]
Source link