[ad_1]
कोहरे में गुजरती ट्रेन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में कोहरे की वजह से ट्रेनों का संचालन गड़बड़ हो गया है। स्थिति ये है कि ट्रेनें 13 घंटे तक देरी से चल रही हैं। इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। यात्री घंटों स्टेशन पर ट्रेनों का इंतजार करते रहे। कोहरा बढ़ने पर और भी ट्रेनें प्रभावित होंगी।
रेलवे वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि कोहरे के कारण आगरा मंडल की कई ट्रेनें देर से चल रही हैं। इसमें चेन्नई-नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस 13 घंटे देरी से आगरा कैंट स्टेशन पर पहुंची। बरौनी-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस और बरौनी-राजकोट 9-9 घंटे देरी से चलीं। दोरई-दरभंगा स्पेशल ट्रेन 6 घंटे देरी से पहुंची। चेन्नई-नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस एक घंटा, पटना-कोटा एक्सप्रेस 6 घंटा, जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस एक घंटा, बंगलूरू-नई दिल्ली कर्नाटक एक्सप्रेस एक घंटा देरी से पहुंची।
इसी तरह फिरोजपुर कैंट-मुंबई सीएसटी एक घंटा और त्रिवेंद्रम-नई दिल्ली केरल एक्सप्रेस भी एक घंटा देरी से पहुंची। कोहरे के कारण ही रेलवे ने सोमवार को अमृतसर-कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया था। बल्केश्वर निवासी राजेश अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने पंजाब के लिए टिकट बुक कराया था। ट्रेन लेट होने से घंटों स्टेशन पर ही इंतजार करना पड़ा।
ये भी पढ़ें – यूपी: स्कूल के टॉयलेट में 8वीं कक्षा की छात्रा संग आखिर क्या हुआ? सीसीटीवी फुटेज गायब; जांच में जुटी पुलिस
[ad_2]
Source link