[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
मथुरा में ब्राड गेज सेवा शुरू होने से पहले वृंदावन जाने वाले रेल यात्रियों को नई रेल बस में बैठने का आनंद मिलेगा। दो वर्ष के लिए चलने वाली नई रेल बस मंगलवार को इज्जतनगर से मथुरा आ गई। यह 30 सितंबर से पहले चलाई जानी है। संभावना है सांसद हेमा मालिनी से इसका शुभारंम्भ कराया जाएगा। इसके लिए तिथि तय की जानी है। नई रेल बस का दो दिन तक ट्रायल किया जाएगा।
मथुरा-वृंदावन के बीच चलने वाली रेल बस जीर्ण शीर्ण अवस्था में थी। जब रेलवे अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया गया तो उनके द्वारा नई रेल बस की तैयारी की गई। उधर, ब्राड गेज प्रोजेक्ट पर रेलवे अधिकारियों ने काम करना प्रारम्भ कर दिया। रेल बस तैयार होने के कारण इसे मथुरा भेज दिया गया।
ये होंगी सुविधाएं
मंगलवार को आई रेल बस में सीसीटीवी की सुविधा है। इसके अंदर म्यूजिक सिस्टम से लेकर पैसेंजर एड्रेस सिस्टम लगा हुआ है। रेल बस की निर्माण की लागत करीब 4.17 करोड़ रुपये आई है। मंगलवार को रेल बस को चार क्रेनों के माध्यम से गुरु गोलवलकर ऑवरब्रिज के निकट रेलवे ट्रेक पर उतारा गया। डीआरएम पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि यह रेल बस चार चक्कर लगाएगी।
लग गया जाम
रेल बस को जब ट्रोला से जंक्शन ले जाया जा रहा था तो स्टेट बैंक से कचहरी रोड पर जाम लग गया। कुछ देर बाद यह जाम खुल गया। रेल बस को देखने के लिए लोगों में उत्सुकता रही।
[ad_2]
Source link