[ad_1]
For Reference Only
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
मैनपुरी के थाना औंछा के ज्योंती रोड पर सोमवार की सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारो को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल से आगरा और मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर किया गया। हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।
थाना क्षेत्र के गांव नगला महानंद निवासी अंकुश जाटव (20) टाइल्स लगाने का काम करता था, सोमवार की सुबह वह बाइक से शहर काम करने के लिए आ रहा था। उसके साथ गांव नगला हार निवासी अभिषेक और प्रयांशू भी शहर आ रहे थे। बाइक जब थाना क्षेत्र में ज्योंती के पास एक पेट्रोल पंप के सामने पहुंची, तभी मार्ग से गुजर रहे तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में अंकुश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस तीनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंची, वहां अंकुश को मृत घोषित कर दिया गया, इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया। अभिषेक की गंभीर हालत को देखते हुए आगरा और प्रयांशू को मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर किया गया। हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।
कोचिंग के लिए आ रहे थे घायल युवक
ज्योंति रोड पर हुए सड़क हादसे में घायल अभिषेक और प्रयांशू बीएससी के छात्र थे। वह रोजाना शहर में कोचिंग पढने के लिए आते थे। सोमवार को वह लोग शहर आने के लिए अंकुश की बाइक पर बैठ गए थे। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
[ad_2]
Source link