[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Wed, 14 Feb 2024 23:38:24 (IST)
आगरा. (ब्यूरो ) 13 फरवरी, विश्व रेडियो दिवस के उपलक्ष्य में डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के सामुदायिक रेडियो 90.4 आगरा की आवाज द्वारा कुलपति प्रो. आशु रानी के निर्देशानुसार एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें रेडियो से जुड़े वालंटियर्स को सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि प्रति कुलपति प्रो. अजय तनेजा ने सभी वालंटियर्स को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप सभी अलग अलग विभाग के छात्र होते हुए भी विश्वविद्यालय के रेडियो के साथ जुड़कर समाज को निरंतर जागरूक करने का जो कार्य कर रहे हैं, ये प्रशंसनीय है. बाकि लोगों को भी आपसे प्रेरणा लेनी चाहिए. क्योंकि छात्र जीवन के दौरान ही हमारे अंदर जहां एक ओर शिक्षा के प्रति समर्पण होना चाहिए, वहीं समाज के प्रति भी अपने कर्तव्यों को पूरा करने की इच्छा होनी चाहिए. कुलसचिव डॉ राजीव कुमार ने सभी वालंटियर्स और रेडियो टीम को दिवस की शुभकामनाएं देते हुए संदेश में कहा की युवा शक्ति जब कुछ करने की ठान लेती है तो उसे पूरा कर सभी के लिए एक मिसाल बन जाती है. रेडियो इंजीनियर तरुण श्रीवास्तव ने सभी वालंटियर्स को आज विश्व रेडियो दिवस पर उनके साल भर के बेहतरीन प्रदर्शन और सहयोग के लिए और मुख्य अथिति का आभार प्रकट किया. सम्मानित रेडियो वालंटियर्स रहे हिमांशु, सुशांत, नितिन, कुशमा, पूजा, रमा, शिवानी यादव, अंशिका, पूजा यादव, शिवानी करदम, तनीषा और खुशी.
16 फरवरी को वॉकथान के साथ हो जाएगा ताजमहोत्सव का आगाज
आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित हॉफ मैराथन का तीसरा प्रोमो कुछ अलग अंदाज में होगा। ताजमहोत्सव के शुभारम्भ से पूर्व 16 फरवरी को प्रात: 6.30 बजे सेल्फी प्वाइंट से शिल्पग्राम तक और पुन: सेल्फी प्वाइंट तक लौटने पर 3 किमी की वॉकथॉन का आयोजन होगा, जिसमें लोग विभिन्न प्रांतों के परिधान पहनकर दौड़ेंगे। फाल्गुन माह और बसंत के मौसम में दम्पति एक साथ दौड़कर जीवन में प्रेम और स्वास्थ का महत्व सिखाएंगे। यह जानकारी फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ। विकास मित्तल ने दी। 16 फरवरी को प्रात: 6.30 बजे तीन किमी की वॉकथॉन में 300 से 500 लोग भाग लेंगे। जिसमें ज्यादातर लोग अपने जीवनसाथी के साथ दौड़ेंगे। वॉकथॉन का शुभारम्भ कमिश्नर रितु माहेश्वरी सेल्फी प्वाइंट पर करेंगी। सेल्फी प्वाइंट से शिल्पग्राम और पुन: सेल्फी प्वाइंट पहुंचतक 3 किमी की वॉकथॉन पूर्ण होगी। फाउंडेशन के डॉ। संजय गुप्ता, महेश सारस्वत, दीपक नेगी, संदीप ढल, चारू कपूर, डॉ। रचना। डॉ। माला, सपना, कमल, बारत, तुषार ने बताया कि विभिन्न प्रांतों के परिधान पहनकर दौड़ते लोग जहां जहां भारत की संस्कृति से पहचान और एनेकता में एकता का संदेश देंगे वहीं बसंत के मौसम में युगल दम्पतियों द्वारा साथ में दौडऩे से प्रेम और स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन दौडऩे का संदेश लोगों को पहुंचेगा। विभिन्न कैटेगरी में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। यह वॉकथॉन 3 मार्च को एकलव्य स्टेडियम से आगरा में पहली बार आयोजित होने जा रही 21 किमी की हॉफ मैराथन का तीसरा प्रोमो है।
[ad_2]
Source link