[ad_1]
राधा की सखी पहुंची लठामार होली का निमंत्रण लेकर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सखी श्रीजी महल से मिला कमोरी में निमंत्रण का गुलाल सेवायतों को सौंपेंगी। लाडली जी का भेजा संदेश सुनाते हुए सखियां कान्हा से निवेदन करेंगी कि आप नवमी तिथि अपने समस्त सखाओं के साथ बरसाना लठामार होली के लिए आमंत्रित हैं।
सेवायत लाडली जी की भेजी गुलाल की कमोरी हांडी को कन्हैया के श्री चरणों में रखेंगे। निमंत्रण लेकर पहुंची सखियों का भव्य स्वागत सत्कार किया जाएगा। निमंत्रण के बाद नवमी को बरसाना में लठामार होली का आयोजन होता है। उसके अगले दिन बरसाना के ग्वाल फगुआ मांगने नंदभवन पहुंचते हैं।
[ad_2]
Source link