[ad_1]
बरसाना में होली की धूम: राधारानी ने भक्तों पर बरसाई कृपा,
– फोटो : संवाद
विस्तार
तीर्थनगरी मथुरा के बरसाना में सोमवार को होली की धूम रही। इस दौरान राधारानी के दर्शन को भक्तों का अपार जनसमूह पहुंचा। सोमवार को ही ‘जो जीवैगो सो खेलेगौ, ढप धर दै यार गई अगली बरस की’ पद गायन के साथ ब्रज में चल रहे चालीस दिवसीय होली महोत्सव का समापन हो गया। इस दौरान राधारानी ने अपने गर्भग्रह से बाहर निकलकर मंदिर परिसर में स्थित सफेद छतरी में विराजमान होकर भक्तों पर कृपा का सागर उड़ेला।
बृषभान नंदनी के निज धाम बरसाना में बंसत पंचमी से शुरू होने वाले चालीस दिवसीय होली के धमार का समापन सोमवार को ‘जो जीवैगो सो खेलेगौ, ढप धर दै यार गई अगले बरस की’ पद गायन के साथ हो गया। पद में समाज गायन में उपयोग आने वाली ढप का वर्णन है। इसमें यह भाव है कि ढप को अब सुरक्षित रख दिया जाए, जो अगले वर्ष तक जीवित रहेगा वह इस ढप को बजाएगा।
[ad_2]
Source link