[ad_1]
रेलवे अस्पताल में लगाया गया निशुल्क जांच शिविर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फिरोजाबाद के टूंडला में शनिवार को उत्तर मध्य रेलवे अस्पताल में श्वांस रोगियों के लिए निशुल्क जांच शिविर लगाया गया। शिविर में आगरा से आई चिकित्सीय टीम ने मरीजों की जांच कर उन्हें बीमारी से बचाव की जानकारी दी तथा दवाएं वितरित कीं।
शिविर में डॉ. अश्विन यादव ने कहा कि बदलती जीवन शैली में अधिकतर लोग श्वांस रोग से ग्रसित हैं। इनमें बुजुर्ग ही नहीं बल्कि युवा वर्ग भी शामिल है। धूम्रपान करने वाले लोग जल्दी इस बीमारी के शिकार होते हैं। इसलिए श्वांस संबंधी बीमारियों से बचाव के लिए धूम्रपान का त्याग करना होगा। आज की युवा पीढ़ी बीड़ी और सिगरेट पीकर इस बीमारी को बुलावा दे रही है। माता पिता को चाहिए कि वह ऐसे बच्चों को समझाएं और उन्हें छोड़ने के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविरों के माध्यम से अस्थमा जैसी बीमारियों से पीड़ित गरीबों का इलाज निशुल्क कराया जा रहा है। शिविर में 200 मरीजों की जांच की गई। इनमें से सौ मरीजों को पल्मोनरी फंक्शन की सुविधा दी गई। शिविर का काफी संख्या में पहुंचे मरीजों ने लाभ लिया। इस दौरान अमन वर्मा, राजा यादव आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link