[ad_1]
Advocate Death Case
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में अपहरण कर बैनामे के मामले में पुलिस ने अधिवक्ता सुनील शर्मा की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी। इस दौरान अधिवक्ता की आठवीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस कठघरे में है। पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस अमूमन अपने ऊपर दर्ज मुकदमों में कार्रवाई नहीं करती। केस को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। मगर, इस मामले में पुलिसकर्मी फंस गए हैं।
मृतक की पत्नी सुनीत शर्मा ने जो तहरीर दी है, उसमें लिखा कि पुलिसवालों ने मेरा दरवाजा खुलवाया। मुझसे कहा कि अपने पति को थाना न्यू आगरा भेज देना। तुम्हारे पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। करीब 10 मिनट बाद ही पुलिसवालों ने जबरन मेरे घर का मुख्य द्वार तोड़ दिया। पति को घर के अंदर से गाली देते हुए बगल वाले फ्लैट में ले गई।
[ad_2]
Source link