[ad_1]
अपराध
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
मथुरा के वृंदावन में मंगलवार की दोपहर गौरा नगर कॉलोनी में दो समुदायों के बीच झगड़ा हो गया। रुक-रुककर हुई पत्थरबाजी से क्षेत्र में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। सीओ सदर ने क्षेत्र आरोपियों की धड़पकड़ के आदेश दिए हैं।
ये है मामला
बताया जा रहा है कि मंगलवार की दोपहर लगभग 12 बजे गौरा नगर कालोनी निवासी परेश का 17 वर्षीय पुत्र राहुल बाजार सामान लेने गया था। इसी दौरान उसका क्षेत्र निवासी दूसरे समुदाय के युवकों से विवाद हो गया। राहुल ने बड़े भाई राम और श्याम को बताया कि उसे कुछ युवकों ने पकड़ लिया है और मारपीट कर रहे हैं। दोनों भाई जैसे ही मौके पर पहुंचे दूसरे समुदाय के एक दर्जन से अधिक युवकों ने उन पर हमला कर दिया। तीनों भाईयों पर पत्थर फेंके जाने लगे।
युवक हुआ घायल
पथराव में श्याम के सिर में चोट लग गई और वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। राम ने श्याम को जैसे तैसे संभाला और भागकर कोतवाली आए और घटना से अवगत कराया।
दोपहर लगभग एक बजे पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी भाग चुके थे। राम के अनुसार पुलिस के लौटने के बाद दो दर्जन से अधिक युवक उनकी गली तक आ गए और पथराव करने लगे। पथराव होते ही क्षेत्र में दहशत फैल गई।
धरपकड़ करने में जुटी पुलिस
सूचना पर सीओ सदर प्रवीन मलिक, कोतवाली प्रभारी सूरज प्रकाश शर्मा पुलिसबल के साथ पहुंचे और आरोपियों के घरों पर दबिश दी, लेकिन आरोपी नहीं मिले। पथराव और हमले के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी सूरज प्रकाश शर्मा ने बताया राम की तहरीर पर जांच की जा रही।
[ad_2]
Source link