[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुरी
Updated Tue, 02 Jan 2024 10:17 AM IST
खेत में दिखा अजगर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मैनपुरी के कुसमरा में इटावा रोड पर कोरी नाला के समीप खेतों में एक साथ तीन अजगर निकलने से वहां काम कर रहे किसानों में दहशत फैल गई। किसानों ने अजगर निकलने की वन विभाग को दी। मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारी अजगरों को पकड़कर अपने साथ ले गए।
सोमवार की दोपहर कुछ किसान खेतों में सरसों की फसल की रखवाली कर रहे थे। इसी दौरान पड़ोस के एक खेत में 10 फीट लंबा अजगर दिखाई पड़ा। अजगर देखकर किसानों और राहगीरों में दहशत फैल गई। अफरातफरी का माहौल बन गया। किसान फसल को छोड़कर खेतों से भाग निकले। शोर होने पर अजगर पास के एक मिट्टी की ढाय में चला गया।
अजगर निकलने की सूचना मिलते ही ग्रामीण व राहगीर भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे वनकर्मी हवलदार व वीरपाल सिंह ने जब ढाय से अजगर निकाला तो पास में ही दो अजगर और निकले। टीम ने तीनों अजगरों को पकड़ लिया। अजगरों को कब्जे में लेकर वनकर्मी अपने साथ ले गए।
[ad_2]
Source link