[ad_1]
पुष्पेंद्र का हत्यारोपी हिस्ट्रीशीटर मुठभेड़ में गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा के फरह थाना क्षेत्र के नगला चंद्रभान इलाके में ट्रांसपोर्टर पुष्पेंद्र यादव को कार सहित जलाकर मारने के मामले में पुलिस ने शनिवार देर रात मुठभेड़ के बाद मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर अवधेश यादव को गिरफ्तार कर लिया। उसके पैर में गोली लगी है। वहीं, अवधेश की गोली से फरह थाने का सिपाही दीपक घायल हो गया है। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि फरह से परखम जाने वाले मार्ग पर गोवर्धन ड्रेन के पास हिस्ट्रीशीटर अवधेश यादव निवासी ककरैटा, सिकंदरा, आगरा के होने की सूचना मिली थी। इसके बाद इंस्पेक्टर कमलेश सिंह अपनी टीम को लेकर मौके पर पहुंचे। अवधेश ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। सिपाही दीपक के हाथ में गोली लग गई। जवाबी फायरिंग में अवधेश के पैर में गोली लगी है। बता दें कि पुष्पेंद्र यादव (35) पुत्र इंद्रपाल सिंह यादव मूलरूप से नगला लल्लू, जलेसर, एटा के रहने वाले थे। हाल में वह आवास विकास कॉलोनी, कासगंज में रहते थे। पुष्पेंद्र की हत्या में पुलिस ने बृहस्पतिवार को अवधेश की बेटी डॉली और पत्नी भूरी देवी को जेल भेजा गया था। अब अवधेश के भाई राजेश और दामाद गौतम की तलाश है।
पुष्पेंद्र के भाई की तहरीर पर धमकाने वालों पर मुकदमा
मृतक पुष्पेंद्र के भाई देवेंद्र की तहरीर पर आगरा के ट्रांस यमुना थाने में दो अज्ञात लोगों पर जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया है। उसने तहरीर में बताया कि शुक्रवार को शोक संवेदना जताने के बहाने उनके घर दो लोग आए और कहा कि मुकदमे में पैरवी करना नहीं छोड़ा तो जान से मार देंगे।
[ad_2]
Source link