[ad_1]
मृतका का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एटा कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित मोहल्ला बनगांव में बृहस्पतिवार की दोपहर करीब 1 बजे जनसेवा केंद्र संचालक ने फंदा लगाकर जान दे दी। पत्नी को छोड़कर वह किराए के मकान पर आया था। इसके बाद कमरे में पंखे के कुंडे पर मफलर से फंदा लगाकर लटक गया। मकान मालिक ने परिजन को सूचना दी।
थाना निधौली कलां क्षेत्र के गांव गहराना निवासी वेदप्रकाश (32) ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है। परिजन ने बताया कि निधौली कलां रोड पर वह जनसेवा केंद्र चलाता था। मोहल्ला बनगांव में किराए के कमरे में पत्नी और बच्चों के साथ रहता था। बुधवार को पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस पर उसको बच्चों सहित गांव लेकर पहुंचा। वहीं छोड़कर बृहस्पतिवार दोपहर करीब 12 बजे वह घर से निकल आया। किराए के कमरा में पहुंचा और फंदा लगाकर लटक गया।
पुलिस के अनुसार जनसेवा केंद्र पर नकदी का भी लेनदेन होता है। जब दोपहर में ग्राहक केंद्र पर पहुंचे तो बंद मिला। इसके बाद लोग उसके कमरे तक पहुंच गए। मकान स्वामी ने कमरे को अंदर से बंद पाया तो आवाज लगाई। कोई हलचल नहीं होने पर खिड़की से झांककर देखा तो शव फंदे से लटका पाया। इसके बाद मकान मालिक ने युवक के पिता भीषमपाल सिंह को फोन कर सूचना दी। परिजन आए तब कमरे का गेट तोड़कर शव को उतारा गया। कोतवाली प्रभारी निर्दाेष सिंह सेंगर ने बताया कि युवक ने गृह कलह के चलते ही आत्महत्या की है। शव का पोस्टपोर्टम कराकर परिजन के सुपुर्द कर दिया है।
[ad_2]
Source link