[ad_1]
सपा नेता
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एटा सपा नेता रामेश्वर-जुगेंद्र सिंह के परिजनों की संपत्ति कुर्क की गई है। पुलिस ने उनके पैतृक गांव अमृतपुर रघूपुर में बृहस्पतिवार को यह कार्रवाई की।
वर्ष 2021 में अलीगंज कोतवाली में रामेश्वर सिंह यादव और जुगेंद्र सिंह यादव के भाई पूर्व ब्लॉक प्रमुख रामनाथ, भतीजे विक्रांत, प्रमोद आदि के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। उन पर हत्या का प्रयास, लूट, महिला के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप है। इस मुकदमे के तहत आरोपियों के न्यायालय में हाजिर न होने पर पूर्व में कुर्की कार्रवाई के लिए नोटिस चस्पा कराए गए थे।
इसके बाद भी हाजिर न होने पर इनकी संपत्ति कुर्क की गई। कार्रवाई के दौरान अलीगंज, जसरथपुर, जैथरा, राजा का रामपुर और नयाबांस थानों का पुलिसबल मौजूद रहा। किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस द्वारा पूरी तैयारी पहले से कर ली गई थी।
यह था मामला
वर्ष 2021 में सपा नेता जैथरा ब्लॉक के पूर्व प्रमुख रामनाथ यादव और उनके बेटे विक्रात यादव, भतीजे पुष्पेंद्र यादव व प्रमोद यादव पर गांव की ही महिला ने अलीगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई थी। अदालत ने सपा नेताओं को विवेचना में सहयोग करने पर सशर्त जमानत दे दी थी, लेकिन इनके द्वारा न्यायालय के आदेश की अवहेलना की गई और विवेचना में सहयोग नहीं किया गया। पुलिस ने न्यायालय के निर्देश पर पूर्व में नोटिस चस्पा कर 182 की कार्रवाई की। इसके बाद से वह फरार चल रहे हैं।
[ad_2]
Source link