[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा में सट्टेबाज और गैंगस्टर के साथ अब भूमाफिया पर प्रशासन शिकंजा कसने जा रहा है। सट्टेबाज और गैंगस्टर की तर्ज पर ही भूमाफिया की संपत्तियां चिह्नित होंगी। कूटरचित दस्तावेजों से अर्जित संपत्तियों की कुर्की होगी। पुलिस इनका डोजियर तैयार करेगी।
जिलाधिकारी प्रभु एन. सिंह की अध्यक्षता में गठित जिला एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स ने जिले में 43 भूमाफिया घोषित किए हैं। इनके द्वारा करीब 200 करोड़ रुपये की सरकारी व निजी जमीनों को कूट रचित दस्तावेजों से खुदबुर्द कर दिया गया है। ऐसे में एक तरफ इनके कब्जे से जमीनें मुक्त कराई जाएंगी, दूसरी तरफ इनकी संपत्तियां चिह्नित कर उन्हें कुर्क किया जाएगा।
रज्जो जैन की संपत्ति हो चुकी है कुर्क
जोंस मिल कांड में भूमाफिया रज्जो जैन की कुछ संपत्तियां कुर्क हो चुकी हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को निर्देश जारी किए हैं। एडीएम प्रशासन अजय कुमार सिंह ने बताया कि भूमाफिया की संपत्तियों का सर्वे कराया जा रहा है। उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
[ad_2]
Source link