[ad_1]
नवागत कुलपति प्रो. आशु रानी
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की नवागत कुलपति प्रो. आशु रानी ने कहा कि अंकतालिका, डिग्री, त्रुटियों में सुधार समेत अन्य कार्य के लिए छात्रों को भटकना नहीं पड़ेगा। ऑनलाइन सिस्टम को सुधारेंगे, समाधान की सीमा तय होगी। विश्वविद्यालय में भी कोई छात्र आता है तो उसके लिए एक खिड़की व्यवस्था लागू की जाएगी।
पदभार संभालते हुए बृहस्पति भवन में मीडिया से रूबरू होते हुए कुलपति ने कहा कि डिग्री, अंकतालिका, प्रवेश, परीक्षाएं, मूल्यांकन समेत परीक्षा संबंधी कार्य समय पर कराएंगे। इसके लिए कार्ययोजना बनाते हुए सभी की जिम्मेदारी तय होगी। स्तरीय शिक्षा के लिए शोध कार्य बढ़ाएंगे, इसके लिए शिक्षकों से उनके किए शोध कार्यों का ब्यौरा भी मांगा है। इससे पहले जुबली हॉल में शिक्षकों के साथ बैठक करते हुए पढ़ाई का स्तर बढ़ाने पर जोर दिया। शोध, पढ़ाई, नवाचार समेत अन्य के लिए भी कहा। उनकी समस्याएं भी सुनीं। फर्जीवाड़ा, बीएएमएस-एमबीबीएस कापियां बदलने समेत अन्य मामले पर उन्होंने कहा कि इनकी जांच चल ही रही है, बाकी महीने भर बाद विश्वविद्यालय की स्थिति पर स्पष्ट जवाब दे पाऊंगी।
ये भी पढ़ें – UP News: पत्नी ने मुंह से सांस देकर बचाई पति की जान, चलती ट्रेन में पड़ा था हार्ट अटैक, आरपीएफ बनी मददगार
कचरे में डिग्री, चार्ट कुतर गए चूहे पर राज्यपाल बेहद गंभीर
नवागत कुलपति ने कहा कि यहां आने से पहले अखबार में कचरे में डिग्री, चार्ट को चूहे कुतरने और दीमक लगने की खबर पढ़ी थी। इस मसले पर राज्यपाल बेहद नाराज हुईं और विश्वविद्यालय का निरीक्षण करने की बड़ी वजह भी यही रही। राज्यपाल के निर्देश पर इनको सुरक्षित रखवाने और व्यवस्थित रखना प्राथमिकता पर है। राज्यपाल को इसकी रिपोर्ट भी करनी है।
बॉक्स में डाल सकते हैं गोपनीय शिकायत
कुलपति सचिवालय पर बॉक्स रखा जाएगा, जिसमें कोई भी गोपनीय शिकायत डाल सकता है। इसकी चाबी सिर्फ उनके पास रहेगी। इसमें मिली शिकायतों को तत्काल संज्ञान में लिया जाएगा।
[ad_2]
Source link