[ad_1]
अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
एटा शहर की डाक बगलिया में मंगलवार को अतिक्रमण ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू की गई। सुबह के समय प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी जेसीबी लेकर पहुंच गए। यहां छह लोगों के दशकों पुराने निर्माणों को ध्वस्त कराया जाना है। पहले दिन अस्थायी अतिक्रमण हटवाया गया। निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का रास्ता चौड़ा करने के लिए यह कवायद की जा रही है।
मेडिकल कॉलेज का नया अस्पताल डाक बगलिया में बनाया जा रहा है। 300 शैया की क्षमता वाले इस अस्पताल में आने-जाने वाले लोगों और वाहनों की भीड़भाड़ रहेगी, जबकि इसका रास्ता संकरा है। इसके चौड़ीकरण के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। दरअसल यहां सरकारी जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जे कर मकान, दुकान बनवा लिए हैं। इसके बाद आगे बढ़ाकर अस्थायी रूप से भी अतिक्रमण कर रखा है।
मंगलवार सुबह एसडीएम सदर शिवकुमार सिंह, सीओ सिटी राजकुमार सिंह पुलिसबल के साथ यहां पहुंचे। अफसरों के आदेश से अस्थायी अतिक्रमण पर बुलडोजर चलना शुरू हो गया। इसे लेकर वहां अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने अपना सामान वहां से हटाना शुरू किया। सड़क किनारे से 10 फीट अंदर तक अतिक्रमण हटाने के लिए चेतावनी जारी कर अफसर चले गए।
ये भी पढ़ें – यातायात माह 2022: ताजनगरी में न जाम से मुक्ति मिली न अवैध पार्किंग से, इस बार क्या सुधरेंगे हालात?
स्थायी अतिक्रमण पर भी चलेगा बुलडोजर
एडीएम प्रशासन आलोक कुमार ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के रास्ते पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। मंगलवार को यहां से अस्थायी अतिक्रमण हटवाए गए। स्थायी अतिक्रमण बाद में हटवाए जाएंगे।
छह लोगों को दिए गए नोटिस
पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता सतीश कुमार ने बताया कि डाक बगलिया में लोक निर्माण विभाग की जमीन पर सात लोगों ने कब्जा कर रखा है। एक का न्यायालय से स्टे ऑर्डर है। अन्य छह को नोटिस दिए गए हैं। जल्द ध्वस्तीकरण कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link