[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Wed, 07 Jun 2023 00:58:29 (IST)
आगरा ब्यूरो जल निगम निर्माण खंड द्वितीय की टीम ने मंगलवार दोपहर 12 बजे लोहामंडी से सेंट जोंस रोड को बंद कर दिया. सीवर लाइन बिछाने के चलते यह रोड 15 दिनों तक बंद रहेगी. टीम ने जगह-जगह बैरिकेङ्क्षडग कर दी. रोड बंद होने से 75 हजार लोगों के सामने संकट खड़ा हो गया है. इसके अलावा खोदाई होने से पेयजल की पाइपलाइन भी टूटने 15 दिनों तक एरिया में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी. वहीं दूसरी ओर रोड बंद होने के चलते दिनभर जाम लगा. इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बुधवार को यह समस्या और भी बढ़ जाएगी. इसे देखते हुए लोहामंडी चौराहा पर ट्रैफिक पुलिस पर विशेष ध्यान दिया गया है.
जुड़ेगे 800 मकानों के सीवर कनेक्शन
अमृत योजना में पश्चिमी जोन में सीवर लाइन बिछाई जा रही है। इसमें लोहामंडी, बोदला सहित अन्य क्षेत्र शामिल हैं। लोहामंडी चौराहा से लेकर नूरे इलाही मस्जिद तिराहा तक सीवर लाइन बिछाई जानी है। 250 एमएम की लाइन तीन मीटर गहरी होगी। यह लाइन बिछने से 800 मकानों में सीवर लाइन के कनेक्शन हो सकेंगे। मंगलवार दोपहर 12 बजे जल निगम, निर्माण खंड द्वितीय की टीम ने नूरे इलाही मस्जिद तिराहा और लोहामंडी चौराहा पर बैरिकेङ्क्षडग कर दी। दोनों ही जगहों पर हरा पर्दा लगाया गया है। गलियों से लोग मुख्य रोड पर न आएं, इसके लिए जगह-जगह बैरिकेङ्क्षडग कर दी गई है।
खराब हो गई जेसीबी
जल निगम की टीम ने मंगलवार दोपहर साढ़े 12 बजे जैसे ही जेसीबी से खोदाई चालू की। जेसीबी में खराब आ गई। तकनीकी कमी के चलते खोदाई नहीं हो सकी। बुधवार से दो जेसीबी का प्रयोग किया जाएगा।
—
700 मीटर लंबी है रोड : जल निगम की टीम ने जिस रोड को बंद किया है। वह 700 मीटर लंबी है। इस रोड के दोनों तरफ दुकानें हैं। साथ ही दर्जनभर से अधिक गलियां हैं। ऐसे में रोड बंद होने से इन लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
15 दिनों तक लोहामंडी चौराहा से सेंट जोंस रोड (नूरे इलाही मस्जिद तिराहा) तक बंद रहेगी। दो जेसीबी से तीन मीटर गहरी सीवर लाइन की खोदाई होगी। मिट्टी न उड़े, इसके लिए पानी का नियमित अंतराल में छिड़काव कराया जाएगा।
स्वतंत्र ङ्क्षसह अधिशासी अभियंता जल निगम
— ———————————————–
15 दिनों तक पेयजल आपूर्ति भी रहेगी प्रभावित
– सीवर लाइन की खोदाई से पानी की लाइन के टूटने से नहीं इन्कार
– जलकल विभाग की टीम टैंकरों से भेजेगी पानी
लोहामंडी से सेंट जोंस रोड से होकर पानी की 18 इंच व्यास की लाइन भी गुजरी है। इस लाइन से बड़ी संख्या में उप लाइनें भी कनेक्ट हैं। ऐसे में सीवर लाइन की खोदाई से उप लाइनें टूट जाएंगी या फिर इन्हें हटाना पड़ेगा। इसके चलते लोहामंडी और उसके आसपास के क्षेत्र में 15 दिनों तक पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित रहेगी।
टैंकर भेजने की गई मांग
खातीपाड़ा वार्ड के पार्षद हेमंत प्रजापति ने बताया कि लोगों को दिक्कत न हो, इसके लिए जलकल विभाग से हर दिन पानी के टैंकर भेजने की मांग की गई है। टैंकर गलियों से होकर पहुंच सकेंगे। सीवर लाइन की खोदाई से नया बांस, खातीपाड़ा, पुल ङ्क्षछगा मोदी, लोहामंडी बाजार, कटघर, पुनियापाड़ा, गुजर तोपखाना, राजा की मंडी बाजार कॉलोनी के पास का कुछ हिस्सा प्रभावित होगा।
लोगों को पेयजल आपूर्ति को लेकर कोई परेशानी न हो। इसके लिए टैंकर भेजे जाएंगे। जहां भी टैंकर की मांग होगी। वहां हर दिन टैंकर की व्यवस्था की जाएगी।
सुरेन्द्र यादव अपर नगर आयुक्त
[ad_2]
Source link