[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Tue, 27 Feb 2024 00:21:53 (IST)
आगरा. (ब्यूरो) शहर में जल्द ही छह किलोमीटर की दूरी में मेट्रो ट्रेन दौड़ती नजर आएगी. इसके लिए ट्रैक बिछाने के साथ ही उसकी संरक्षा और सुरक्षा का काम पूरा कर लिया गया है. रेल संरक्षा आयुक्त की हरी झंडी मिलने के बाद सोमवार को उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) को संचालन की अनुमति मिल गई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मार्च के पहले सप्ताह में इसका शुभारंभ कर सकते हैं. इस ट्रैक पर दौडऩे के लिए दस रैक भी आगरा पहुंच चुकी हैं.
30 किमी लंबा ट्रैक
शहर में 30 किलोमीटर लंबा मेट्रो ट्रैक बिछाया जाना है। फस्र्ट फेज में प्रायोरिटी वाले छह किमी लंबे कारिडोर का निर्माण किया गया है। इसमें तीन एलीवेटेड और तीन भूमिगत ट्रैक हैं। मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त जनक कुमार गर्ग 21 से 23 फरवरी के मध्य ट्रैक का निरीक्षण कर चुके हैं। सोमवार शाम को ट्रैक पर ट्रेन संचालन की अनुमति मिल गई। उप महाप्रबंधक, जनसंपर्क पंचानन मिश्र ने बताया, अनुमति पत्र मिल गया है। मंगलवार से परीक्षण की गति को और तेज किया जाएगा। यूपीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया, मार्च के पहले सप्ताह में मेट्रो ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच से सात मार्च के बीच किसी दिन इसका शुभारंभ करेंगे। अभी प्रधानमंत्री का कार्यक्रम लिखित रूप में नहीं आया है। शुभारंभ वर्जुअल होगा या फिर प्रधानमंत्री आएंगे, इस पर मुहर लगाना बाकी है।
—-
85 किमी की गति से दौड़ी मेट्रो
सोमवार को मेट्रो के आधा दर्जन परीक्षण हुए। डिपो से ताज पूर्वी गेट स्टेशन, बसई, फतेहाबाद रोड, ताजमहल, आगरा किला और मन:कामेश्वर मेट्रो स्टेशन तक परीक्षण हुआ। मेट्रो को 85 किमी प्रति घंटा से दौड़ाया गया। परीक्षण के बाद मेट्रो ट्रैक, सिग्नल सहित अन्य की जांच की गई।
—
100-100 मीटर टनल की हुई खोदाई
यूपीएमआरसी की टीम आरबीएस कालेज मैदान और आगरा कालेज मैदान से दो-दो बोङ्क्षरग मशीन से टनल की खोदाई कर रही है। टनल का व्यास साढ़े पांच मीटर होगा। दोनों ही टनल में अब तक 100-100 मीटर टनल की खोदाई हो चुकी है।
[ad_2]
Source link