[ad_1]
मलावन थाने में दर्ज जमीन कब्जाने सहित अन्य मामले में पक्ष रखने के लिए दिया दो दिन का समय दिया गया है। गैंगस्टर एक्ट में जुगेंद्र सिंह और उनके बेटे व भतीजों पर थाना मलावन में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इसी के तहत उनके आवास पर नोटिस चस्पा करते हुए पक्ष रखने के लिए पुलिस ने दो दिन का समय दिया है। जुगेंद्र सिंह यादव अभी फरार चल रहे हैं।
पुलिस ने दिया दो दिन का समय
एटा में सपा नेता जुगेंद्र सिंह यादव पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। पुलिस ने शनिवार को गैंगस्टर एक्ट के आरोपी सपा नेता एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव के के शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित प्रेम नगर और गांव अमृतपुर रघुपुर के आवास पर नोटिस चस्पा किया है। पुलिस ने सपा नेता के साथ उनके बेटे व भतीजों को दो दिन का समय देते हुए थाने में आकर अपना पक्ष रखने का मौका दिया है।
एटा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र यादव सहित उनके बेटे व भतीजों पर मलावन थाने में जमीन कब्जाने सहित अन्य मामले दर्ज हैं। इसी को लेकर शनिवार को मलावन पुलिस ने शहर कोतवाली क्षेत्र के प्रेमनगर आवास सहित जसथपुर थाना क्षेत्र के गांव अमृतपुर रघुपुर में नोटिस चस्पा किए। पुलिस ने दो दिन का समय देकर आरोपियों को थाने आकर अपना पक्ष रखने की बात कही है।
सीओ ने बताया पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव सहित उनके बेटे पुष्पेंद्र और भतीजे सुबोध, दीपक पर जमीन कब्जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इसी मामले में प्रेमनगर सहित जसरथपुर थाना क्षेत्र के गांव अमृतपुर रघुपर के आवास पर नोटिस चस्पा किए हैं। बताया नोटिस में दो दिन का समय दिया गया है। दो दिन में वह थाने आकर अपना पक्ष रखें।
करोड़ों की संपत्ति हो चुकी है जब्त
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव और पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव पर कोतवाली नगर में गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई थी। जहां पूर्व विधायक जेल में निरुद्घ है। डीएम के निर्देश पर दोनों भाइयों की करोड़ों रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष फरार चल रहे हैं।
[ad_2]
Source link