[ad_1]
मृतका का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के मलपुरा क्षेत्र में जगनेर रोड के नौमील चौराहा स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक जगनेर के गांव रछुआ निवासी लोकेश की 24 वर्षीय पत्नी अंजू प्रसव के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार रात 1:00 बजे अंजू को प्रसव पीड़ा के बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों के अनुसार गुरुवार करीब सुबह 5:00 बजे अंजू की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।
सूचना पाकर थाना मलपुरा पुलिस की घटनास्थल पर पहुंच गई। लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया गया। पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए आगरा भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
[ad_2]
Source link