[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
ख़बर सुनें
विस्तार
मैनपुरी के बिछवां क्षेत्र के डेरा बंजारन लहरा में एसडीएम के आदेश पर अवैध कब्जा हटवाया गया। इसके बाद रविवार को दो पक्षों के लोगों के बीच झगड़ा हो गया। इस दौरान धक्का लगने से एक गर्भवती गिर गई, कुरावली अस्पताल में उसने एक बच्चे को जन्म दिया, जिसकी कुछ देर बाद मौत हो गई। रविवार को थाना पहुंची पीड़िता ने विपक्षियों पर बच्चे की मौत का जिम्मेदार बताते हुए हंगामा किया। पुलिस ने कार्रवाई की बात कही तो महिला बच्चे का शव लेकर लापता हो गई।
गांव लहरा निवासी मीरा देवी पत्नी डिप्टी सिंह ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी बहन की पुत्री पिंकी को गांव में एक पट्टा मिला है। शनिवार को एसडीएम के आदेश पर लेखपाल व प्रशासन के लोगों ने ईंटों को वहां से हटवा दिया। कार्रवाई करने के बाद टीम जब वापस चली गई तो विपक्षी लोग वहां आकर झगड़ा करने लगे। गर्भवती बहू सरिता को धक्का मार दिया।
जन्म के बाद नवजात की मौत
उसकी हालत बिगड़ी तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुरावली ले गए। वहां उसने समय पूर्व एक बच्चे को जन्म दिया। वहां से उसे सैफई रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया। उक्त घटना के बाद थाना में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। लेकिन रात भर उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई, रविवार को आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़िता ने थाना में हंगामा किया।
[ad_2]
Source link