[ad_1]
जिला महिला अस्पताल, मथुरा
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
मथुरा के जिला महिला अस्पताल में प्रसव के दौरान बृहस्पतिवार को गर्भवती की मौत के बाद परिवार के लोगों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। यह देख डॉक्टर और स्टाफ भाग खड़ा हुआ।
ये है मामला
मुर्गा फाटक क्षेत्र की रहने वाले सागर की पत्नी संजना को सुबह गर्भावस्था में ऑपरेशन के लिए जिला महिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ऑपरेशन कक्ष में ले गए। लगभग एक घंटे के बाद डॉक्टरों ने परिजन को बताया कि संजना में अब कुछ भी नहीं बचा है। नाराज घरवालों ने अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए ऑपरेशन कक्ष के बाहर हंगामा करना शुरू कर दिया। ये देख डॉक्टर और स्टाफ वहां से भाग गए।
मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना पर इंस्पेक्टर क्राइम अमित कुमार बेनीवाल पहुंचे। परिजनों का कहना है कि पिछले कई दिन से महिला का इलाज महिला अस्पताल में चल रहा था और उसे ऑपरेशन के लिए बुलाया गया था। महिला ई-रिक्शे में बैठकर पति के साथ आई थी। पैदल ही ऑपरेशन कक्ष तक पहुंची। उसका स्वास्थ्य पूरी तरह ठीक था। ऑपरेशन कक्ष में कोई गलत इंक्जेक्शन लगाया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए परिवार के लोगों ने मृतका का पोस्टमार्टम कराया है।
कराई जाएगी जांच
जिला महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. ऋतु कात्याल ने बताया कि चिकित्सक किसी को जानबूझ कर नहीं मारता। मामले की जांच कराई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सही कारण का पता चल सकेगा। महिला को घबराहट के साथ रक्तचाप बढ़ने पर इंजेक्शन लगाया गया था।
[ad_2]
Source link