[ad_1]
मृतक का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
ताजनगरी आगरा में अधिकारियों की तानाशाही से क्षुब्ध पीआरडी जवान ने ट्रेन से कटकर जीवन लीला समाप्त कर ली। इसके साथ ही सुसाइड नोट इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अधिकारियों की कार्यशैली को लेकर साथी जवानों में आक्रोश व्याप्त है।
थाना अछनेरा क्षेत्र में एक दुःखद मामला सामने आया है। अधिकारियों की तानाशाही व उत्पीड़न और छह महीने से सैलरी न मिलने परेशान होकर पीआरडी जवान रविवार देर रात ट्रेन के आगे कूद गया और अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। खुदकुशी करने से पहले उसने सुसाइड नोट इंटरनेट मीडिया पर वायरल किया है, उसमें जवान ने अपनी व्यथा लिखी है।
थाना अछनेरा के गांव मांगरौल जाट निवासी पीआरडी जवान कुंवरपाल सिंह पुत्र छिद्दाराम उम्र करीब 45 वर्ष अछनेरा विद्युत सब स्टेशन पर ड्यूटी कर रहे थे। उन्हें छह महीने से पगार नहीं मिली थी। वेतन जारी करने को लेकर रविवार को उनकी बाबू से बहस भी हुई थी। वेतन न मिलने से उनकी हालत घर का खर्च चलाने लायक नहीं रही थी। दो बच्चों की स्कूल फीस जमा करना और परिवार का लालन− पालन करने में काफी मुश्किलें आ रही थीं।
कुंवरपाल ने रविवार रात को इंटरनेट मीडिया पर बाबू और अधिकारियों की तानाशाही व उत्पीड़न की शिकायत करते हुए सुसाइड नोट वायरल किया। इसके बाद रात नौ बजे घर से निकल गए। गांव के पास अछनेरा-भरतपुर रेलवे लाइन पर ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची अछनेरा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पत्नी और तीन बच्चों का रो−रो कर बुरा हाल है। इधर पीआरडी जवान के खुदकुशी करने से साथी जवानों में भी आक्रोश है।
[ad_2]
Source link