[ad_1]
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 89वें दीक्षांत समारोह में एसएन मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस फाइनल प्रोफेशनल वर्ग की छात्रा प्राची गुप्ता गोल्डन गर्ल बनेंगी। उनके हिस्से सर्वाधिक 10 स्वर्ण पदक आएंगे। जबकि समारोह में कुल 110 पदक दिए जाएंगे।
पदक पाने वालों की प्रस्तावित सूची विश्वविद्यालय प्रशासन ने वेबसाइट www.dbrau.ac.in पर डाल दी है। विद्यार्थियों से 24 फरवरी को शाम 5 बजे तक आपत्तियां मांगी गई हैं। आपत्तियों का निस्तारण करके अंतिम सूची जारी की जाएगी। दीक्षांत समारोह 5 मार्च 2024 को होगा।
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश के मुताबिक यदि किसी विद्यार्थी को किसी भी पदक पर आपत्ति हो तो वह दर्ज करा सकता है। आपत्ति परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में 24 फरवरी को शाम 5 बजे तक लिखित में साक्ष्य सहित या फिर ई-मेल (convocation2020dbrau@gmail.com) पर दर्ज करा सकते हैं।
इसके बाद आपत्ति पर कोई विचार नहीं होगा। पदक निर्धारण समिति के संयोजक प्रो. मोहम्मद अरशद के मुताबिक 152 पदकों की सूची है, 42 पदक विभिन्न कारणों से विद्यार्थियों को नहीं दिए जाएंगे। इसमें कुछ पाठ्यक्रम बंद हो गए हैं। कुछ के परिणाम नहीं हैं।
प्राची गुप्ता के लिए प्रस्तावित पदक
- डॉ. बीसी पंत स्वर्ण पदक – औषधि चिकित्सा विज्ञान विषय में उच्चतम अंक के लिए।
- अखिल भारतीय महिला परिषद आगरा शाखा स्वर्ण पदक – फाइनल प्रोफेशनल में उच्चतम अंक पाने के लिए।
- बक्ले स्वर्ण पदक – फाइनल प्रोफेशनल में उच्चतम अंक पाने के लिए।
- डॉ. जैतिंदर नाथ हाजरा स्वर्ण पदक – फाइनल प्रोफेशनल में अधिकतम विषयों में विशेष योग्यता।
- डॉ. टुकीराम एल्हेंस स्वर्ण पदक- औषधि चिकित्सा विज्ञान व शल्य चिकित्सा विज्ञान विषयों को मिलाकर सर्वाधिक अंक पाने पर।
- श्रीमती तुलसा देवी स्मृति स्वर्ण पदक- औषधि चिकित्सा विज्ञान व शल्य चिकित्सा विज्ञान विषयों को मिलाकर सर्वाधिक अंक पाने पर।
- श्रीमती माधुरी देवी श्रीवास्तव स्मृति स्वर्ण पदक- फाइनल प्रोफेशनल में सर्वाधिक अंक पाने के लिए।
- श्री ब्रजनंदन चौबेजी स्मृति स्वर्ण पदक – फाइनल प्रोफेशनल की औषधि विज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने पाने के लिए।
- पवन गर्ग स्वर्ण पदक- फाइनल प्रोफेशनल में औषधि विज्ञान विषय की लिखित परीक्षा में उच्चतम अंक पाने के लिए। प्रो. सुखवीर प्रसाद जैन व श्रीमती शकुंतला जैन स्वर्ण पदक- फाइनल प्रोफेशनल में उच्चतम अंक पाने के लिए।
[ad_2]
Source link