[ad_1]
कार्यों का निरीक्षण करते मेयर नवीन जैन
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के खंदारी मऊ रोड स्थित देवनगर में मेयर को नाली निर्माण घटिया मिला। उन्होंने मुख्य अभियंता निर्माण बीएल गुप्ता को इसके लिए फटकार लगाई। ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने और जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। साथ ही लापरवाही पर रिपोर्ट भी तलब की है।
शिकायत के बाद पहुंचे थे मेयर
नगर निगम नाली और इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण करा रही है। बृहस्पतिवार दोपहर मेयर नवीन जैन भाजपा कार्यकर्ताओं की शिकायत पर देवनगर में जब नाली देखने पहुंचे तो हाथ से हिलाते ही ईंट उखड़ गई। प्लास्टर और चिनाई में मसाला नहीं दिखा। घटिया निर्माण पर मेयर ने मुख्य अभियंता और अवर अभियंता से सवाल पूछा कि ईंटों के बीच का मसाला कहां गया, इसका जवाब वे नहीं दे सके।
ये भी पढ़ें – Agra Crime: चोरों ने तोड़ दी दुकान की दीवार, नए नोटों की माला और गड्डी चोरी
लगाई फटकार
मेयर ने फटकार लगाई और कहा कि जिस इंजीनियर की लापरवाही है, उसकी जांच कराकर रिपोर्ट भेजें। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ जुर्माना लगाएं और ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करें। मेयर ने काम में सुधार और कार्य 15 दिन में पूरा करने के निर्देश दिए। मेयर ने मुख्य अभियंता से वार्ड 52 में हुए सभी निर्माण कार्यों की सूची और गुणवत्ता की रिपोर्ट मांगी है। इस दौरान जेई विजय गोयल, ललित गौतम, नीरज चौधरी, निशांक सिंह, अभय चौधरी आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link