[ad_1]
मामले में बाह विधायक ने एसएसपी से की मुलाकात
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के बाह के थाना बासौनी के पुलिसकर्मियों ने शनिवार की रात अंडों के रुपये मांगे जाने पर दुकानदार भाइयों राघवेंद्र और राम सिंह पर डंडे बरसाए थे। आरोप है कि राघवेंद्र को तमंचा रखने तथा रामसिंह का शांतिभंग में चालान कर दिया था। पुलिस ने वीडियो बनाने वाले और घटना का विरोध करने वालों को भी पीटा था। घायलों के साथ विधायक पक्षालिका सिंह एसएसपी प्रभाकर चौधरी से मिली। एसएसपी ने मामले में जांच के आदेश दिए है। सीओ बाह रविंद्र प्रताप सिंह ने सोमवार को जांच शुरू कर दी है।
ये है मामला
शनिवार की रात बासौनी चौराहे पर अंडों के रुपये मांगने पर कुछ पुलिसकर्मियों ने दुकानदार राघवेंद्र और रामसिंह पर डंडे बरसाए, जिससे घायल हुए राघवेंद्र को सीएचसी बाह से रेफर कर दिया था। पुलिस ने राघवेंद्र का तमंचे और रामसिंह का शांतिभंग में चालान कर दिया था। घटना का विरोध करने वालों और वीडियो बनाने वालों पर भी डंडे बरसाए थे।
ये भी पढ़ें – Smog in Agra: ताजनगरी की हवा हुई जहरीली, इन आठ जगह एक्यूआई 400 के पार
पुलिस कर रही इनकार
हालांकि पुलिस पिटाई के आरोपों से इनकार कर रही है। इस मामले में पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह ने कहा कि कानून पुलिस और आम आदमी के लिए समान है। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों की करतूत पर पर्दा डाला जाना बेहद शर्मनाक है। उम्मीद है कि एसएसपी द्वारा कराई जा रही जांच से पीड़ितों को न्याय मिलेगा।
ये भी पढ़ें – Agra: कठिन था वो दौर, हाथ में फ्रेक्चर फिर भी नहीं टूटा हौसला, लेफ्टीनेंट बन पूरा किया पिता का सपना
[ad_2]
Source link