[ad_1]
साइबर अपराध (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
साइबर अपराधियों ने नए-नए तरीकों से लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बना रहे हैं। कभी नौकरी दिलाने के नाम पर तो कभी फर्जी प्रोफाइल पर विदेशी युवती का फोटो लगाकर। मोबाइल पर लोन का लिंक भेजकर भी ठगी करते हैं। इससे बचने के लिए साइबर सेल लोगों को जागरूक कर रही है।
अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन राजीव कृष्ण के निर्देशन में साइबर सेल ने सोमवार को सिकंदरा स्थित होली पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों और शिक्षकों को सोशल मीडिया और साइबर अपराध के बारे में जानकारी दी। बचाव का तरीका भी सुझाया गया।
साइबर बुलिंग भी अपराध
साइबर बुलिंग के अपराध में आईटी व आईपीसी एक्ट में कार्रवाई होती है। इसमें किसी व्यक्ति को कंप्यूटर, मोबाइल, इंटरनेट का प्रयोग कर आपत्तिजनक कंटेंट जैसे फोटो, वीडियो, मैसेज, ई-मेल भेजना या शेयर करना या किसी की निजी जानकारी को बिना उसकी अनुमति के सोशल मीडिया पर साझा करना, जिससे उसे सामाजिक क्षति पहुंचे जैसे कार्य आते हैं।
[ad_2]
Source link