[ad_1]
ख़बर सुनें
कासगंज। पुलिस ने 23 आरोपियों के खिलाफ शनिवार को गैंगस्टर एक्ट में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पटियाली के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया एफआईआर में गैंग लीडर रुपेंद्र उर्फ पपलू निवासी रम्पुरा हैं। जबकि उनके साथ प्रदीप गुप्ता, अंशू, राजू शाक्य, सबलू उर्फ सत्यदेव निवासीगण रम्पुरा, संजू गुप्ता निवासी मोहल्ला जय जयराम कासगंज, कुलदीप गुप्ता निवासी नई बस्ती एटा, रनवीर निवासी जटपुरा, नितिन निवासी मोहल्ला नाथूराम कासगंज, शाह आलम निवासी गनेशपुर गंजडुंडवारा, राजबहादुर निवासी दरिकपुर एटा, अजय कुमार लोहिया नगर सिढ़पुरा, विनय गुप्ता निवासी शिवपुरी एटा, मोहरपाल निवासी नगला गुलरिया एटा, भामाशाह निवासी पंत नगर सिढ़पुरा, दीपक कुमार निवासी संजय नगर एटा, किशन निवासी कीलरमऊ एटा, उसमान अली निवासी बड्डूनगर कासगंज, मन्नान हुसैन निवासी गनेशपुर गंजडुंडवारा, राहुल निवासी कैनाल रोड गंजडुंडवारा, अमित गुप्ता निवासी धुमरी एटा, गुड्डू निवासी टोला सिढ़पुरा, शिवा निवासी नई बस्ती एटा के खिलाफ गैंगस्टर का मामला दर्ज किया गया है।
पटियाली थाना क्षेत्र में जुआ और मादक द्रव्य के अवैध कार्यों से संपत्ति अर्जित करने वाले 23 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की संपत्तियों की जांच कर रही है। जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। बीबीजीटीएस मूर्ति, एसपी
कासगंज। पुलिस ने 23 आरोपियों के खिलाफ शनिवार को गैंगस्टर एक्ट में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पटियाली के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया एफआईआर में गैंग लीडर रुपेंद्र उर्फ पपलू निवासी रम्पुरा हैं। जबकि उनके साथ प्रदीप गुप्ता, अंशू, राजू शाक्य, सबलू उर्फ सत्यदेव निवासीगण रम्पुरा, संजू गुप्ता निवासी मोहल्ला जय जयराम कासगंज, कुलदीप गुप्ता निवासी नई बस्ती एटा, रनवीर निवासी जटपुरा, नितिन निवासी मोहल्ला नाथूराम कासगंज, शाह आलम निवासी गनेशपुर गंजडुंडवारा, राजबहादुर निवासी दरिकपुर एटा, अजय कुमार लोहिया नगर सिढ़पुरा, विनय गुप्ता निवासी शिवपुरी एटा, मोहरपाल निवासी नगला गुलरिया एटा, भामाशाह निवासी पंत नगर सिढ़पुरा, दीपक कुमार निवासी संजय नगर एटा, किशन निवासी कीलरमऊ एटा, उसमान अली निवासी बड्डूनगर कासगंज, मन्नान हुसैन निवासी गनेशपुर गंजडुंडवारा, राहुल निवासी कैनाल रोड गंजडुंडवारा, अमित गुप्ता निवासी धुमरी एटा, गुड्डू निवासी टोला सिढ़पुरा, शिवा निवासी नई बस्ती एटा के खिलाफ गैंगस्टर का मामला दर्ज किया गया है।
पटियाली थाना क्षेत्र में जुआ और मादक द्रव्य के अवैध कार्यों से संपत्ति अर्जित करने वाले 23 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की संपत्तियों की जांच कर रही है। जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। बीबीजीटीएस मूर्ति, एसपी
[ad_2]
Source link