[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Sat, 17 Feb 2024 23:47:48 (IST)
आगरा. (ब्यूरो) पुलिस भर्ती एग्जाम देने से पहले पुलिस टीम ने शनिवार को 11 सॉल्वर हिरासत में लिए हैं. ये अभ्यर्थियों के स्थान एग्जाम देने पहुंचे थे. पूछताछ के बाद दो पुलिसकर्मियों के नाम भी सामने आए हैं, जो अपने भाइयों के स्थान पर एग्जाम देने पहुंचे थे. पुलिस इसकी जांच में जुटी है.
बायोमैट्रिक से पकड़े फर्जी अभ्यर्थी
पुलिस भर्ती एग्जाम शनिवार को दो पालियों में कराया गया। एग्जाम के लिए जिले में 90 केन्द्र बनाए गए थे। पहली पाली में एग्जाम के समय पुलिस ने 11 सॉल्वर को अरेस्ट किया है। बायोमैट्रिक मैच नहीं होने पर इनकी भूमिका संदिग्ध नजर आई, पूछताछ के बाद ये फर्जीवाड़ा सामने आया।
फिजीकल से पहले दौड़े परीक्षार्थी
पुलिस भर्ती एग्जाम शुरू होने से परीक्षार्थियों को जाम से जूझना पड़ा। इस कारण उन्हें केन्द्र के लिए दौड़ लगानी पड़ी। वहीं शहर के लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्हें दस मिनट का सफर चालीस मिनट में तय करना पड़ा। चौराहे पर खड़े पुलिसकर्मी ट्रैफिक को व्यवस्थित करते नजर आए। लेकिन इसके बाद भी वाहन चालक और अभ्यर्थियों को जाम का सामना करना पड़ा।
एग्जाम देने जा रहे थे सॉल्वर
पुलिस ने शनिवार को दोनों पालियों के एग्जाम में 11 सॉल्वर अरेस्ट किए हैं। सुबह की पाली में छह लोगों को अरेस्ट किया गया। वहीं, दोपहर की पाली में पांच सॉल्वर। इनमें दो पुलिसकर्मी भी शामिल बताए गए हैं, जो अपने भाई के स्थान पर एग्जाम देने पहुंचे थे, लेकिन उनकी भूमिका संदिग्ध लगने पर उन्हें अरेस्ट किया गया। पकड़े गए सॉल्वर्स के दस्तावेज की जांच की जा रही है। उनसे पूछताछ भी का जा रही है कि वे कितने रुपए लेने के बाद एग्जाम देने को तैयार हुए हैं।
सेंटर्स पर ड्रोन कैमरे से नजर
पुलिस भर्ती एग्जाम में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम नजर आए। सेंटरों के आस-पास ड्रोन से नजर रखी गई। शहर में ड़ेढ लाख से अधिक भीड़ की आशंका को ध्यान में रख पुलिस के जवानों की अतिरिक्त डयूटी लगाई गई।
एमजी रोड और हाईवे पर जाम
पुलिस भर्ती परीक्षा छूटने पर एमजी रोड के बाद नेशनल हाईवे-19 पर जाम के हालात पैदा हो गए। ऐसे मेें बाइक और कार सवारों को जाम के झाम से जूझना पड़ा। हाइवे पर दस किलो मीटर का सफर चालीस मिनट में तय किया गया तो वहीं एमजी रोड पर जाम के चलते यही हालात नजर आए।
आज फिर शहर की सड़कों पर रहेगा जाम
पुलिस भर्ती एग्जाम के पहले दिन जाम के चलते लोगों को परेशान होना पड़ा, ऐसे कुछ लोगों को इसकी जानकारी ही नहीं थी, रविवार को वहीं हालत रहेंगे, इससे निपटने के लिए पुलिस ने पहले दिन रविवार को दोनों पालियों में शहर के मुख्य चौराहों पर एक्स्ट्रा फोर्स की व्यवस्था की है। पहली पाली में दस से बारह बजेे दूसरी पाली में तीस से पांच बजे का समय रखा गया है।
.एजेंट तलाशते थे पुलिस भर्ती का ग्राहक
उत्तर प्रदेश पुलिस में नौकरी दिलाने का झांसा देकर अभ्यर्थियों से रुपए ठगने वाले दो शातिरों को पुलिस ने अरेस्ट किया था। पूछताछ पर सामने आया कि वे ठगी के लिए एजेंट का सहारा लेते थे। गैंग के दोनों शातिरों को एसटीएफ की आगरा यूनिट और थाना हरीपर्वत पुलिस टीम ने अरेस्ट किया है। पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि वे दोनों पुलिस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों से रुपए वसूलने के लिए एजेंट की मदद लेते थे, इसके एवज में एजेंट को बतौर कमीशन देते थे। आरोपी करतार सिंह पुत्र स्व। वीरी सिंह निवासी ग्राम धौरमुई थाना उद्योग नगर जिला भरतपुर, टिन्कू कुमार पुत्र रामकुमार निवासी नगला परता पोस्ट मतरोई थाना इगलास अलीगढ से पुलिस पूछताछ कर रही है।
पुलिस भर्ती एग्जाम में आज 11 संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है, उनसे पूछताछ की जा रही है। शुक्रवार को दो लोगोंं को अरेस्ट किया गया था, जो अभ्यर्थियों को पास कराने का ठेका लेते थे। उनसे रकम बरामद की गई है।
सूरज राय, डीसीपी नगर जोन
[ad_2]
Source link