[ad_1]
पुलिस की गाड़ी (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एटा के थाना नयागांव क्षेत्र के गांव में दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया। वारदात में सिपाही घायल हो गया। आरोपी को ग्रामीण छुड़ाकर ले गए। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। चार नामजदों सहित 12 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
पुलिस गांव बिथरा में बृहस्पतिवार की देर शाम दुष्कर्म के आरोपी भंवरपाल और सूरज को पकड़ने के लिए गई थी। यहां पुलिस टीम ने भंवरपाल को पकड़ भी लिया तभी ग्रामीणों ने हमला कर दिया और आरोपी को छुड़ाकर ले गए। पुलिस टीम में शामिल आरक्षी गौरव सिंह घायल हो गया। टीम का नेतृत्व कर रहे उप निरीक्षक जयशंकर पांडेय को टीम के साथ लौटना पड़ा और भंवरपाल, सूरज सहित 4 को नामजद कर 12 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
सीओ अलीगंज सुधांशु शेखर ने बताया कि गांव बिथरा निवासी भंवरपाल और सूरज दुष्कर्म के मामले में वांछित चल रहे हैं। भंवरपाल के गांव में होने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम पकड़ने के लिए गई थी। टीम ने आरोपी भंवरपाल को पकड़ लिया था तभी परिजन ने ग्रामीणों की मदद से हमला कर दिया और सरकारी कार्य में बाधा डाली गई। आरोपी को छुड़ाकर ले गए। ग्रामीणों के हमले में सिपाही घायल हुआ है। हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link