[ad_1]
पुलिस ने होटल के पूर्व मालिक को भेजा जेल
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के थाना लोहामंडी पुलिस ने बैंक से धोखाधड़ी के मामले में विंडम ग्रांड होटल के पूर्व मालिक कृष्ण कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोप है कि उन्होंने अपनी फर्म के नाम से 24 संपत्ति को बंधक रखकर 25.50 करोड़ रुपये का लोन लिया। इसके बाद लोन नहीं चुकाया। बंधक संपत्ति में से चार को 80 लाख में बेच दिया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। वह ग्रेटर नोएडा से पकड़ लिया गया।
प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकी सिंह ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक के तत्कालीन वरिष्ठ प्रबंधक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें नई दिल्ली स्थित चितरंजन पार्क स्थित मैसर्स शेखर रिसॉटर्स कंपनी के प्रबंधक चंद्रशेखर शर्मा, नरेश और कृष्ण कुमार शर्मा सहित चार को नामजद किया।
तीन आरोपी प्रबंधक भाई हैं। इसमें आरोप लगाया कि वर्ष 2008 में कंपनी ने होटल व्यवसाय के लिए 25.50 करोड़ रुपये का लोन लोहामंडी स्थित ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की शाखा से लिया था। वर्ष 2020 में यह बैंक पंजाब नेशनल बैंक में मर्ज हो गई। इसके लिए कंपनी से 24 संपत्तियों के कागजात बैंक ने बंधक रखे थे। बैंक का लोन कंपनी ने समय से चुकता नहीं किया।
[ad_2]
Source link